Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे को 160 करोड़ का मिला गुप्त दान, देश में किसी यूनिवर्सिटी को इतना डोनेशन नहीं मिला

IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे को 160 करोड़ का मिला गुप्त दान, देश में किसी यूनिवर्सिटी को इतना डोनेशन नहीं मिला

IIT Bombay 160 Crore Donation: देश के सबसे बड़े यूनिवर्सिटी में शुमार आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) को 160 करोड़ रुपए का दान मिला है। इतना बड़ा दान देने वाले अपना नाम भी गुप्त रखा है। इससे आईआईटी बॉम्बे के डायरेक्टर भी हैरान हैं। दरअसल, विदेशों में गुप्त दान आम बात है, लेकिन भारत में दान देने के बाद लोग अपना जरूर सार्वजनिक करते हैं।

इस बारे में आईआईटी बॉम्बे के डायरेक्टर प्रो. सुभाशीष चौधरी (prof subhashish choudhary) का कहना है कि भारतीय शिक्षा जगत में यह एक दुर्लभ घटना है। इतनी बड़ी रकम दान देने के बाद कोई परोपकारी व्यक्ति गुमनाम रहना चाहता है। प्रो. सुभाशीष (Prof Subhashish) ने कहा कि दानदाताओं को पता है कि जब वे IIT बॉम्बे को पैसा देंगे तो इसका उपयोग कुशलतापूर्वक और सही उद्देश्य के लिए किया जाएगा। हालांकि कहा जा रहा है कि यह डोनर पूर्व छात्र हो सकता है।

डायरेक्टर ने कहा कि यह दान ऐसे समय में आया है, जब आईआईटी बॉम्बे संस्थान के विस्तार के लिए लोन ले रही है। दान में मिले 160 करोड़ रुपए कैंपस में ग्रीन एनर्जी एंड सस्टेनेबिलिटी रिसर्च हब (GESR) बनाने में खर्च होंगे। इसका एक हिस्सा नया बुनियादी ढांचा और एक बड़ा हिस्सा रिसर्च सेंटर के लिए खर्च किया जाएगा। प्रो. चौधरी का कहना कि GESR हब सौर फोटो वोल्टिक्स, बैटरी टेक्नोलॉजी, स्वच्छ वायु विज्ञान, जैव ईंधन, बाढ़ की भविष्यवाणी और कार्बन एमिशन की रिसर्च में मदद करेगा।

IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे को 160 करोड़ का मिला गुप्त दान, देश में किसी यूनिवर्सिटी को इतना डोनेशन नहीं मिला

IIT बॉम्बे को इंफोसिस के को-फाउंडर दे चुके हैं 400 करोड़

एक दशक पहले IIT बॉम्बे को इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणी (Nadani nilkeni) ने किस्तों में 85 करोड़ दान दिए थे। यह भी गुमनाम दान था। काफी समय बाद उनका दान सार्वजनिक हुआ था। नंदन नीलेकणी ने जून 2023 में IIT बॉम्बे (IIT Bombay) को 315 करोड़ रुपए दान दिए। उनका कुल दान 400 करोड़ रुपए है। यह अब तक भारत में किसी संस्थान को मिला सबसे बड़ा व्यक्तिगत दान है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट