Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल पहुंचे अतिथि शिक्षक नियमितीकरण नहीं तो इच्छा मृत्यु दे मुख्यमंत्री शिवराज

भोपाल। मंगलवार को आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के बैनर तले प्रदेशभर से आए अतिथि शिक्षकों ने गुरुजी की तर्ज पर नियमितीकरण की मांग को लेकर शहर के नीलम पार्क में धरना प्रदर्शन किया।

धरना प्रदर्शन से पहले अतिथि शिक्षक स्थाई पद मांगने सीएम हाउस की तरफ कूच कर रहे थे। मगर पुलिस ने उन्हें नीलम पार्क पर ही रोक दिया। जहां गुस्साए अतिथियों ने नियमितीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव संतोष कहार ने कहा कि भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमने विगत वर्षों में कई बार अपनी मांग को लेकर आवेदन और निवेदन व भूख हड़ताल की मगर आज तक जायज मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में नियमित शिक्षकों की भर्ती होने से हजारों अतिथि शिक्षक बेरोजगारों होकर घर बैठ गए हैं। जिनके परिवारों का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। इसलिये आज सीएम से न्याय मांगने आये है। अतिथियों ने कहा कि मुख्यमंत्री या तो उन्हें न्याय दे या फिर उन्हें इच्छा मृत्यु देने का आदेश स्पष्ट करें। अतिथियों ने कहा कि जब तक सरकार उन्हें अस्थाई पद देकर न्याय नहीं देगी वह अपना आंदोलन राजधानी में अनिश्चित काल तक जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट