Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अवैध रेत उत्खनन की शिकायत लेकर लोकायुक्त पहुंचे दिग्विजय

भोपाल। पन्ना जिले में अवैध रेत उत्खनन को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मंगलवार को लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर अवैध उत्खनन को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायती आवेदन देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में रेत खदानों का अवैध खनन हो रहा है, कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां खुले में अवैध खनन हो रहा है।

बड़ा आरोप लगाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मंत्री के गृह जिले पन्ना में अवैध खनन किया जा रहा है। जिसके सबूत, प्रमाण लोकायुक्त में दिए हैं। लोगों ने शिकायत की है खुले आम रॉयल्टी की चोरी हो रह है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि खनिज अधिकारी, मंत्री सब इसमें शामिल हैं।

लोकायुक्त से जांच की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायत मिली है वहां के सांसद भी इसमें शामिल हैं। इसलिए लोकायुक्त इसकी जांच कराए। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश में रेत खदानों का अवैध खनन होने का आरोप भी लगाया। उन्होने कहा कि बीजेपी के विधायक मंत्री और सांसद समेत तमाम अधिकारियों कि मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट