Mradhubhashi
Search
Close this search box.

STF और क्राइम ब्रांच में नौकरी दिलवाने वाला आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर। शहर में नई युवा पीढ़ियों को पुलिस विभाग में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर। ठगी करने वाले फर्जी पुलिसकर्मी को एसटीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से फर्जी आई कार्ड, नकली पिस्टल, खाकी वर्दी और अन्य दस्तावेज बरामद किए है।

दरअसल इन्दौर एसटीएफ पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी पुलिसकर्मी द्वारा युवाओं को एसटीएफ और क्राइम ब्रांच में नियुक्त दिलवाने के नाम पर रुपए दिए गए हैं।

सूचना पर गोमटगिरी स्थित पहुंची टीम ने पुलिस की वर्दी में घूम रहे एक युवक से पूछता कि तो उसने पहले अपने आप को पूर्व एसटीएफ में उप निरीक्षक बताया जिसपर एसटीएफ पुलिस उसे थाने लेकर पहुंची।

जहां सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम रोहित शर्मा बताया साथ ही उसने कबूल किया कि नई युवा पीढ़ियों को 8 से ₹10 हजार रुपए के लिए झांसा देकर पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर ठगी की वारदातों को वह अंजाम देता था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट