Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सावन के आखिरी सोमवार को हुआ विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन

धार। धार जिले के धरमपुरी में धर्म जागरण विभाग के बैनर तले सोमवार को विशाल कावड़ यात्रा आयोजित की गई है। कावड़ यात्रा का मार्ग ग्राम खलघाट स्थित नर्मदा तट से प्रारम्भ होकर धरमपुरी के बेंट स्थित भगवान बिल्वामृतेश्वर महादेव मन्दिर तक रहा। इस दौरान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

नर्मदा का जल कावड़ में भरकर कावड़ यात्रा प्रारम्भ हुई

सुबह से ही धरमपुरी नगर के कावड़ यात्री खलघाट के नर्मदा तट पर एकत्रित हो गए थे। सुबह 11 बजे से नर्मदा तट से नर्मदा का जल कावड़ में भरकर कावड़ यात्रा प्रारम्भ हुई। कावड़ यात्री कांधे पर कावड़ उठाकर नर्मदे हर और हर-हर महादेव का उदघोष लगाते हुए चल रहे थे। कावड़ यात्रियों के लिए रास्ते में अनेक स्थानों पर स्वागत करने के साथ ही अल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गई थी। इसी के चलते जगह जगह कावड़ियों का स्वागत फूल बरसाकर किया गया, कावड़ यात्रा बेंट स्थित बिल्वामृतेश्वर महादेव मन्दिर पहुंची। जहाँ शिवलिंग पर कावड़ में भरा नर्मदा का जल चढ़ाकर कावड़ यात्रा का समापन हुआ।

मृदुभाषी के लिए धरमपुरी से गोलू पटेल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट