Mradhubhashi
Search
Close this search box.

WhatsApp Channels: व्हाट्सएप Channel कैसे बनाए | बड़ी हस्तियों का मिलता रहेगा लेटेस्ट अपडेट

WhatsApp Channels: व्हाट्सएप Channel कैसे बनाए

How to Make Whatsapp Channel | full Guide

WhatsApp Channel Feature: इन दिनों मेटा और एक्स में फीचर्स को लेकर कंपटीशन छिड़ा है। दोनों कंपनियां हर दिन नए-नए फीसर्च ला रही है। हाल के दिनों में व्हाट्सएप में कई नए फीचर्स हैं। इनमें से एक व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp Channel ) भी है। व्हाट्सएप के इस लेटेस्ट फीचर की मदद से आप बड़ी हस्तियों के साथ जुड़ सकेंगे। बड़ी हस्तियों ने WhatsApp Channels पर अकाउंट्स बना लिए हैं। इस फीचर से सबसे बड़ा फायदा हुआ है कि अब आपको फेवरेट एक्टर-एक्ट्रेस के बारे में अपडेट के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।

WhatsApp Channel : व्हाट्सएप पर आप दोस्तों के साथ बात करने के साथ लेटेस्ट अपडेट्स (Latest Updates) भी रिसीव करेंगे। जब से व्हाट्सएप चैनल फीचर रोल आउट हुआ, तबसे एक बात हर किसी के जहन में आ रही कि व्हाट्सएप पर खुद का चैनल कैसे बनाया जाए? आप खुद का WhatsApp Channel बनाना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप को समझें और फॉलो करें।

व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए जरूरी बातें:
WhatsApp Channel : व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए व्हाट्सएप का बिजनेस अकाउंट होना चाहिए। फोन में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन रहना चाहिए। आपके अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रहना चाहिए।

व्हाट्सएप चैनल ऐसे बनाए
स्टेप 1: आपको सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करना है।
स्टेप 2: अपडेट्स टैब पर जाएं। यहां + आइकन पर क्लिक करें। आप जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको न्यू चैनल ऑप्शन दिखेगा, जिस पर टैप करें।
स्टेप 3: Get Started पर क्लिक कर दें और स्क्रीन पर मिल रहे निर्देशों को फॉलो कीजिए।
स्टेप 4: चैनल को नाम देकर अकाउंट बना लें।
स्टेप 5: चैनल को नाम देकर चैनल को कस्टमाइज करना का ऑप्शन आएगा (डिस्क्रिप्शन और आइकन)। अहम बात है कि व्हाट्सएप चैनल फीचर को बेशक रोलआउट किया गया है, लेकिन ये फीचर सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा। आपको ये फीचर व्हाट्सएप में नजर नहीं आ रहा है तो थोड़ा इंतजार करें।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट