Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Slavery In MP: मप्र में बंधुआ की तरह मजदूरी कर रहे 13 लोगों को कराया मुक्त | सैकड़ों के फसे होने का दावा !

Slavery In MP: मप्र में बंधुआ की तरह मजदूरी कर रहे 13 लोगों को कराया मुक्त

Slavery In MP: मानकचौक क्षेत्र में दी दबिश जिला प्रशासन, पुलिस और वरदान सेवा समिति की संयुक्त कार्रवाई, पूरे क्षेत्र में मजदूरी कर रहे हैं 700 से ज्यादा विक्षिप्त

Slavery In MP:बंधुआ की तरह मजदूरी कर रहे 13 लोगों को कराया मुक्त

Slavery In MP: गुना। चांचौड़ा ब्लॉक के मानकचौक गांव में दबंग परिवारों के घरों में बगैर भुगतान मजदूरी कर रहे एक दर्जन से ज्यादा मानसिक विक्षिप्त लोगों को रेस्क्यू किया गया है। यह सभी लोग मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ और बिहार जैसे राज्यों से आए थे। जिनकी मानसिक हालत को देखते हुए धनाढ्य वर्ग ने अपने घरों में छोटे-मोटे कामों को कराने के लिए रख लिया था और महज दो वक्त की रोटी के लिए यह सभी दिन-रात मजदूरी कर रहे थे।

गुना पुलिस ने माना है कि सभी लोग बंधुआ की तरह जीवन यापन कर रहे थे।
Slavery In MP: दरअसल, गुना की एक सामाजिक संस्था वरदान सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद भार्गव ने कुछ दिनों पहले गुना कलेक्टर तरुण राठी और एसपी राकेश कुमार सगर को चांचौड़ा- बीनागंज क्षेत्र में मानसिक Read More

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट