Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Helmet Cleaning Tips: गर्मियों में पसीने से हेलमेट भीगने की परेशानी से ऐसे पाएं छुटकारा

Helmet Cleaning Tips: गर्मियों में पसीने से हेलमेट भीगने की परेशानी से ऐसे पाएं छुटकारा

इन टिप्स से Helmet में पसीना और बदबू नहीं आएगी

Helmet Best Care in Summer: गर्मियों के मौसम में दो पहिया वाहन चलाने वालों के साथ एक आम समस्या होती है। यह समस्या पसीने से हेलमेट का भीगना और बदबू आना है। बार-बार पसीना आने से हेलमेट भीग जाता है, जिस वजह से लोग उसे पहनने से कतराते हैं। ऐसे में आप कुछ टिप्स अपनाकर इस परेशानी से बच सकते हैं।

Helmet Care Tips: दो पहिया वाहन (Two Wheeler) चलाने वालों के लिए Helmet बेहद जरूरी है। अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने में परेशानी गर्मियों के मौसम में होती है। बार-बार पसीना आने की वजह से हेलमेट भीग जाता है। उससे बदबू भी आने लगती है। इस कारण से कई बार लोग हेलमेट पहनना भी नहीं चाहते। ऐसे में आपको अपने हेलमेट की सफाई करने की जरूरत होती है।

हेलमेट की साफ-सफाई की आदत बनाएं। विशेषकर जब लंबी दूरी तय करके आएं, तब इसे तुरंत साफ कीजिए। हल्के साबुन के गुनगुने पानी के साथ इसे अंदर और बाहर की ओर से साफ करें। इसके लिए हल्का कपड़ा या स्पंज का इस्तेमाल कीजिए।

Helmet Cleaning Tips: गर्मियों में पसीने से हेलमेट भीगने की परेशानी से ऐसे पाएं छुटकारा
{photo : twitter} : गर्मियों के मौसम में पसीने से Helmet भीगने की समस्या।

केमिकल का इस्तेमाल नहीं करें

Helmet की सफाई के लिए कभी भी किसी तरह के केमिकल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। यह आपके बालों एवं स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। हेलमेट की साफ-सफाई के लिए मार्केट में कई स्प्रे भी मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Helmet के वेंट्स को अच्छे से साफ करें

Helmet के वेंट्स को हमेशा अच्छे से साफ करना चाहिए। ताकि उसमें धूल, मिट्टी या कीड़े नहीं रहे। इसके लिए सॉफ्ट ब्रश या कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल कीजिए। वेंट्स के साफ होने से राइडिंग के दौरान एयर फ्लो ठीक रहेगा। हेलमेट से बदबू आने पर डियोडोराइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

हेलमेट लगाने से पहले सिर में रूमाल बांध लें

बाइक चलाते समय बार-बार पसीना आने से बचने के लिए हेलमेट लगाने से पहले सिर में रूमाल बांध लीजिए। इससे हेलमेट का सतह पसीने से नहीं भीगेगा और आपको परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा धूप में बाइक या स्कूटी में हेलमेट बांध कर नहीं छोड़ दें। लगातार धूप पड़ने से हेलमेट खराब होने की आशंका रहती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट