Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Sonu Sood will open school in Bihar: सोनू सूद दे रहे बिहार को बहुत बड़ा तोहफा, वंचित बच्चों को मिलेगी इंटरनेशनल शिक्षा

Sonu Sood will open school in Bihar: सोनू सूद दे रहे बिहार को बहुत बड़ा तोहफा, वंचित बच्चों को मिलेगी इंटरनेशनल शिक्षा

बिहार में इंटरनेशनल स्कूल खोल रहे सोनू सूद

Sonu Sood School in Bihar: रियल लाइल के हीरो और असहाय लोगों के मसीहा एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने फिर दरियादिली दिखाई है। अब वह बिहार वालों को बहुत बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। प्रदेश के कटिहार जिले में समाज के वंचित बच्चों को शिक्षा मुहैया उपलब्ध कराने का बीड़ा एक्टर ने उठाया है।

Sonu Sood in Bihar: कोरोना काल में देशभर के लोगों के लिए मसीहा बने एक्टर सोनू सूद का यह कारवां बढ़ता जा रहा है। एक्टर बिहार के सैकड़ों लोगों की मदद करने के बाद अब वहां इंटरनेशनल स्कूल खोलने जा रहे हैं। यह स्कूल कटिहार जिले में बन रहा है। इसमें समाज के वंचित बच्चों के मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।

दरअसल, एक्टर Sonu Sood ने कटिहार में 27 साल वर्षीय इंजीनियर बीरेंद्र कुमार महतो से फरवरी में मुलाकात की थी। बीरेंद्र अपनी नौकरी छोड़कर जिले में अनाथ बच्चों के लिए स्कूल चला रहे हैं। यह स्कूल सोनू सूद के नाम पर ही हैं। इस स्कूल में बच्चे रहते भी हैं।

बिहार के कटिहार जिले में बच्चे को गोद में उठाए Sonu Sood।
बिहार के कटिहार जिले में बच्चे को गोद में उठाए Sonu Sood। {photo : twitter}
बिहार के कटिहार जिले में बच्चे को गोद में उठाए Sonu Sood।
बिहार के कटिहार जिले में बच्चे को गोद में उठाए Sonu Sood।{photo : twitter}

स्कूल जाकर बच्चों से मिले एक्टर

सोनू सूद स्कूल में जाकर बच्चों से भी मिले। सभी से बात की। उनकी परेशानियों को जाना और दूर करने का भरोसा दिलाया। फिलहाल स्कूल में 110 बच्चे हैं। एक्टर ने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा। यह भी पढ़ाई के साथ आपको जिस चीज में रुचि है, उसमें अपना 100 प्रतिशत दें।

नई बिल्डिंग बनवा रहे Sonu Sood

इंजीनियर बीरेंद्र के कार्य की सराहना करते हुए सोनू अब स्कूल के लिए नई बिल्डिंग बनवा रहे हैं। ताकि और बच्चों को यहां पढ़ने का मौका मिल सके। एक्टर ने कहा कि गरीबी से लड़ने का सबसे अच्छा उपाय अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा दिलाना है। समाज के वंचित बच्चों को शिक्षित करना बेहद जरूरी है। बता दें सोनू सूद देशभर में करीब 10 हजार बच्चों को शिक्षा दिला रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट