Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल का 45 करोड़ का बंगला | 4 लाख 27 हजार रुपए का एक कमोड

दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल का 45 करोड़ का बंगला 4 लाख 27 हजार रुपए का एक कमोड

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का सरकारी बंगला अब सियासत की मुख्य धारा में आ गया है। दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल के बंगले में 15 बाथरूम हैं। एक-एक टॉयलेट पर लगभग करीब एक-एक लाख रुपए खर्च हुए। 10 लाख से अधिक रकम सिर्फ सैनिट्री फिटिंग पर खर्च की गई। ये चौंकाने वाली जानकारियां एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई हैं। बंगले के बिजली सामान में 2.58 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। किचन और अप्लायंस पर 1.10 करोड़ रुपए। इंटीरियर डेकोरेशन जिसमें वुडेन फ्लोर, वुडन डोर और यूपीवीसी डोर शामिल उन पर करीब 11.30 करोड़ रुपए। यही नहीं 45 करोड़ में 1 करोड़ तो सिर्फ सुपीरियर कंसल्टेंसी वालों ने लिए हैं

4 लाख 27 हजार रुपए का एक कमोड

बंगले में दो टॉयलेट ऐसे हैं जो स्मार्ट टॉयलेट कमोड सीट यानी सेंसर वाले हैं, जो रिमोट से चलते हैं। एक का दाम- चार लाख 27 हजार रुपए हैं। बंगले में एक मंदिर भी है जिसकी कीमत एक लाख रुपए है जो वियतनाम मार्बल से बना है।

बंगले में भ्रष्टाचार का एंगल समझिए !

मीडिया रिपोर्ट में केजरीवाल के सरकारी बंगले पर हुए मोटे खर्च में भ्रष्टाचार का एंगल भी है। क्यों कि जब भी कोई काम 10 करोड़ से ज्यादा का हटा है तो उसमे टेंडर पास करने की जरुरत होती है। केजरीवाल के बंगले में 45 करोड़ की रकम 5 हिस्सों में बांटी गई ताकि टेंडर पास करवाने की जरुरत न पड़े। ऐसे में इन्हीं नियम को लेकर कई सवाल उठते हैं।

जमकर हो रही सियासत

इस मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है। बीजेपी केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी के राष्ट्रिय प्रवक्त संबित पात्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल से तीखे सवाल पूछे थे। हालांकि इस मुद्दे पर केजरीवाल की चुप्पी सवालों के घेरे में है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट