Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Corona Virus ब्यान को लेकर मध्यप्रदेश में हो रही है जमकर सियासत

में बीजेपी और आरएसएस के लिए कोरोना वायरस

प्रशांत शर्मा/भोपाल – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बीजेपी और आरएसएस के लिए Corona Virus बताने वाले बयान पर लगातार सियासत बरकरार है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार किया है।पीसी शर्मा ने आज कहा कि भारत में Corona Virus की पहली लहर के लिए बीजेपी जिम्मेदार है।

जब राहुल गांधी ने चेताया था। उस समय बीजेपी ने डोनाल्ड ट्रंप को यहां बुलाया था। ट्रंप के साथ हजारों लोग आए थे जो मास्क पहने हुए थे और कोई भी भारतीयों ने मास्क नहीं पहना था। वहीं से भारत में कोरोना का उदय हुआ था। पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी तो जब कोरोना वायरस आया तो सरकार गिराने में लगी थी और मोदी जी नमस्ते ट्रंप कर रहे थे।अगर समय रहते लॉकडाउन लगता तो हजारों लोगों की जिंदगी नहीं जाती।

पीसी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह बीजेपी के लिए Corona Virus ही हैं। क्योंकि जब वो कांग्रेस के लिए कैंपेन करते हैं तो बीजेपी को साफ कर देते हैं। वहीं पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के पुत्र सिद्धार्थ मलैया की घर वापसी पर पीसी शर्मा ने कहा कि उनके अंदर बाहर होने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। कांग्रेस दमोह में मजबूती के साथ काम कर रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट