Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Honda को लग गया तगड़ा झटका! सबसे सस्ती डीजल कार करनी पड़ी बंद

Honda Amaze: होंडा मोटर्स ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से अपने सेगमेंट आखिरी डीजल सेडान के तौर पर मौजूद अमेज को हटा दिया है. यह मॉडल बाजार में हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर और मारूति डिजायर को टक्कर देता है.

Honda Amaze Price, Images, Specs, Reviews, Mileage, Videos | CarTrade

देश में अप्रैल 2023 से में रियल ड्राइविंग एमिशन यानि RDI के नए मानकों के प्रभावी होने के बाद सभी वाहनों को इन उत्सर्जन नियमों का पालन करना अनिवार्य है. इसके अनुसार डीजल इंजन से चलने वाले वाहनों को अपग्रेड करना काफी खर्चीला है. अमेज का डीजल वेरिएंट अपने सेगमेंट में इकलौता डीजल मॉडल होने के कारण बहुत कम बिक्री के साथ बाजार में मौजूद था, जिस कारण अब इसे बंद कर दिया गया है।

Honda Amaze Price, Images, Specs, Reviews, Mileage, Videos | CarTrade

(होंडा अमेज) के डीजल वैरिएंट का सफर खत्म हो गया है। यह सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में डीजल इंजन वाली आखिरी कारों में से एक थी। अप्रैल 2023 से आगामी रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) मानदंडों को लागू करने से पहले होंडा कार्स इंडिया ने चुपचाप डीजल वर्जन को बंद कर दिया है।

Honda Amaze Review | 2021 Amaze Review | autoX

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीलर सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है। इसके अलावा, होंडा ने अपनी वेबसाइट से कीमतों सहित डीजल वैरिएंट के डिटेल्स को भी हटा दिया है। यह कदम आगे चलकर भारतीय बाजार में पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन पर ध्यान केंद्रित करने की होंडा की रणनीति का एक हिस्सा है। यह मॉडल अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर, ह्यूंदै ऑरा और टाटा टिगोर जैसी कारों को टक्कर देती थी। इनमें से अन्य सभी गाड़ियों का पिछले तीन वर्षों के दौरान डीजल इंजन वैरिएंट बंद हो गया है।

Honda Amaze Special Edition Launched At Rs 7 Lakh - ZigWheels

आगामी आरडीई मानदंडों को देखते हुए छोटी क्षमता वाले डीजल इंजनों को बंद करना अनिवार्य था। यही कारण है कि अमेज डीजल जैसी कारें नए नियमों को पूरा करने के लिए 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन को अपग्रेड करने की उच्च लागत को देखते हुए सख्त उत्सर्जन नियमों का पालन नहीं करती हैं। इसी समय, सेगमेंट में डीजल की मांग में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। जिससे इसका कारोबारी पक्ष भी समझ में आता है।

2018 Honda Amaze review, road test - Introduction | Autocar India

होंडा भारत में सिर्फ दो डीजल कारों की बिक्री करती है। इसमें Honda WR-V और Honda City की पांचवीं पीढ़ी मॉडल शामिल है। लेकिन इन कारों को भी भारतीय बाजार में जल्द बंद कर दिया जाएगा। होंडा ने पहली बार अमेज के साथ भारत में 1.5-लीटर डीजल इंजन को पेश किया था। यह इंजन 100 hp का पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह इंजन 80 hp का पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Honda Amaze - Wikipedia

होंडा अमेज अब सिर्फ 90hp/110Nm के आउटपुट वाले 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। यह E, S और VX जैसे ट्रिम्स में उपलब्ध है। कार की एक्स शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 9.48 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट