Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Women Wrestlers Case: दिल्ली के Jantar Mantar पर दूसरे दिन भी पहलवानों का प्रदर्शन जारी

Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर दूसरे दिन भी पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जितने वाले करीब 30 रेसलर धरना देने के लिए जुटे हैं। खबर है कि पहलवानों के इस प्रदर्शन को दंगल गर्ल बबीता फोगाट का भी साथ मिल सकता है। बीजेपी नेता बबीता फोगाट देर रात दिल्ली पहुंची। उन्होंने ट्वीट कर खिलाड़ियों की लड़ाई में साथ देने की बात कही।

wrestlers protest against indian wrestling federation president brijbhushan  sharan in Jantar Mantar Delhi | Wrestlers Protest Live: पहलवानों का जंतर  मंतर पर प्रदर्शन जारी, समर्थन में आईं गीता फोगाट ...

दरअसल, कुश्ती के पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अब देश का नाम रोशन करने वाले धरने पर बैठे सभी खिलाड़ी 12 बजे तक मौन व्रत पर रहकर विरोध कर रहे हैं।

Wrestlers Protest: दूसरे दिन भी जारी है पहलवानों का धरना-प्रदर्शन, बबिता  फोगाट भी हो सकती

हालांकि कुश्ती खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन को बाकी खिलाड़ी भी अपना समर्थन दे रहे हैं। पहलवान रवि दहिया ने भी अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि वो और छत्रसाल स्टेडियम के सभी खिलाड़ी आज जंतर-मंतर पहुंचकर उनका साथ देंगे। शोषण को लेकर लगे आरोपों पर रवि दहिया का कहना है कि धरने पर बैठे सभी बड़े खिलाड़ी हैं तो वो सच ही बोल रहे होंगे।

Babita Phogat Arrives At The Protest Site At Jantar Mantar In Delhi Indian  Wrestlers Protest Against WFI President Brij Bhushan Singh | Wrestlers  Protest: जंतर-मंतर पर पहुंची पूर्व रेसलर और बीजेपी लीडर

गौरतलब है कि पहलवानों ने संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कई कोच के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद से ही दोनों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी के बाद खेल मंत्रालय ने इस मामले में भारतीय कुश्ती संघ से 72 घंटों के भीतर जवाब मांगा है। अगर WFI की ओर से जवाब नहीं दिया गया तो उन पर एक्शन लिया जाएगा।

बता दें कि बजरंग पुनिया ने कुश्ती फेडरेशन के खिलाफ आरोप लगाते हुए आगे कहा कि वर्तमान में जो खिलाड़ी फेडरेशन के कारण मानसिक तौर पर प्रताड़ना झेल रहे हैं, वो आने वाले खिलाड़ियों के साथ ऐसा होते नहीं देखना चाहते हैं। स्टार रेसलर का ये भी दावा है कि कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष उनके साथ गाली-गलौज करते हैं। बजरंग पुनिया के अलावा भारत की स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फेडरेशन में महिला खिलाड़ियों के साथ शोषण किया जाता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट