Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हिमाचल की बारिश ने पंजाब में बढ़ाई मुसीबत, खेतों और घरों में भरा पानी, बाढ़ के हालात

हिमाचल की बारिश ने पंजाब में बढ़ाई मुसीबत, खेतों और घरों में भरा पानी, बाढ़ के हालात

Flood in Punjab: हिमाचल (Himachal) में हुई तेज बारिश ने पंजाब (Punjab) की मुसीबत बढ़ा दी है। पंजाब (Punjab) में लोगों के खेतों और घरों में पानी घुस गया है। कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। दरअसल, पोंग (pong) और भाखड़ा बांधों (Bhakra Dam) से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है, जिससे पंजाब (Punjab) के कई गांव प्रभावित हुए हैं। बिस्त दोआब नहर का भी जलस्तर बढ़ गया है। गद्दईपुर (Gaddaipur) में बिस्त दोआब नहर का जलस्तर पुली के पास पहुंच चुका है। इससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मची है।

पिछले महीने बारिश के कारण आई बाढ़ के समय भी इस इलाके में लोगों ने अस्थाई बांध बनाया था। इसके साथ ही बिस्त दोआब नहर के किनारों में दरार आने से नकोदर (Nakodar) एवं जालंधर (Jalandhar) में पानी रिहायशी इलाके और खेतों में चला गया था।

हिमाचल की बारिश ने पंजाब में बढ़ाई मुसीबत, खेतों और घरों में भरा पानी, बाढ़ के हालात

सतलुज में 80 हजार क्यूसेक पानी

सतलुज (Sutlej) में 80 हजार क्यूसेक के पास बहाव पहुंचचुका है। भाखड़ा बांध खोले जाने से सतलुज (Sutlej) का बहाव बढ़ा है। गिद्दड़पिंडी (Giddarpindi) के पास पानी का बहाव 80 हजार क्यूसेक के पास पहुंच चुका है। इस क्षेत्र में 11 जुलाई को धुस्सी बांध टूटा था। 30 गांव जलमग्न हो गया था। पानी का बहाव 3.25 लाख क्यूसेक पहुंच चुका था। धुस्सी बांध में 7 जगहों पर दरारें आई थीं। बता दें दरिया सतलुज फिल्लौर (Phillaur) से जालंधर में प्रवेश करता है। 18 घंटों में फिल्लौर तक पानी का बहाव 31 हजार क्यूसेक से बढ़कर 50500 क्यूसेक पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट