Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Make in India: भारत मोबाइल प्रोडक्शन में दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंचा, 200 करोड़ डिवाइस बनाई

Make in India: भारत मोबाइल प्रोडक्शन में दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंचा, 200 करोड़ डिवाइस बनाई

Mobile Production in India: पूरी दुनिया में भारत (India) का फिर जलवा दिखा है। मेक इन इंडिया (Make in India) ने दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है। पूरी दुनिया में मोबाइल उत्पादन (Mobile Production) में भारत दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। देश ने 200 करोड़ मोबाइल उत्पादन ( 200 Crore Mobile Production) किया है। ग्लोबल रिसर्च फर्म काउंटर प्वाइंट (Global research firm Counter Point) की रिपोर्ट ने यहां आंकड़ा जारी किया है। रिपोर्ट ने बताया है कि भारत को सेमीकंडक्टर पावरहाउस के रूप में भारत को स्थापित करने पर सरकार का ध्यान है। केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया पहल ने 2014-2022 तक घरेलू स्तर पर मोबाइल प्रोक्शन को बढ़ावा दिया है।

ग्लोबल रिसर्च फर्म काउंटर प्वाइंट (Global research firm Counter Point) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने मोबाइल फोन शिपमेंट (mobile phone shipment) में 23 प्रतिशत बढ़ोतरी की है। देश में घरेलू मांग में तेजी, देश में बढ़ती डिजिटल साक्षरता और सरकारी समर्थन के कारण यह उपलब्धि हासिल हुई है। इतना ही नहीं भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादन निर्माता देश है।

Make in India: भारत मोबाइल प्रोडक्शन में दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंचा, 200 करोड़ डिवाइस बनाई

इस पहल से हासिल हुई उपलब्धि

केंद्र सरकार (central government) ने पिछले कुछ वर्षों में कई अहम पहल की। इनमें मेक इन इंडिया, प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव और आत्मनिर्भर भारत (atmanirbhar bharat) शामिल हैं। इन पहलों के कारण घरेलू स्तर पर मोबाइल उत्पादन (Mobile Production) में जबरदस्त तेजी दिखी। रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2022 में सभी प्रकार के मोबाइल फोन शिपमेंट (mobile phone shipment) का 90 प्रतिशत घरेलू स्तर पर निर्माण हुआ था। 2014 में यह सिर्फ 19 प्रतिशत था। घरेलू मोबाइल प्रोडक्शन बढ़ने से निवेश, नौकरी और औद्योगिकीकरण भी बढ़ा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट