Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कुछ मिनट में की हाईसिक्योरिटी कार चोरी, पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों को धरदबोचा

इंदौर। शहर में लग्जरी कार चुराने वाला गैंग एक्टिव है। 15 दिन में ही राजेंद्र नगर इलाके के स्कीम नंबर-103 में 4 क्रेटा कार चोरी जा चुकी हैं। मंगलवार को ही यहां आईटी कंपनी के मालिक भरत आहूजा की 14 लाख की क्रेटा कार चोरी चली गई। चोरी करने वाले चोर खुद क्रेटा कार से आए थे। कार में एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम भी था, लेकिन एक्सपर्ट चोरों ने कार के सारे सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर डिसेबल कर वारदात की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चोर को पकड़ लिया है।

इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के संचालक भरत आहुजा की हाईसिक्युरिटी क्रेटा कार को चोरी कर भागे आरोपी श्रवण विश्नोई ने सनसनीखेज खुलासा किया है। श्रवण ने बताया वह तो ड्राइवर है और दस हजार रुपये में चोरी की गाड़ी ठिकाने पर पहुंचाने का काम करता है। गिरोह का सरगना जालौर राजस्थान का गणपत विश्नोई है जो ड्रग और शराब माफियाओं से मिला है। ऑर्डर लेकर माफियाओं को कारें सप्लाय करता है।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार तड़के जैसे ही गणपत और श्रवण कार  लेकर भागे तो पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी। दलौदा मंदसौर पुलिस ने तत्परता से काम लिया और बैरिकेड लगाकर आरोपी को पकड़ लिया। देर रात हुई पूछताछ में श्रवण ने बताया कि गिरोह का सरगना गणपत है जो कार में ड्राइवर लेकर आता है। पहले कार से ही घरों के बार खड़ी कारों की रैकी करता और लेपटॉप-डिवाइस से कोडिंग सॉफ्टवेयर से गाड़ी अनलॉक कर चुराकर फरार हो जाता है। श्रवण ने बताया कि गणपत चार ड्राइवर लेकर आया था। मतलब वह एक साथ चार गाड़ियां चुराने की फिराक में था। टी आई के मुताबिक श्रवण को एक गाड़ी तय स्थान पहुंचाने की एवज में 10 हजार रुपये मिलते थे। गणपत पूर्व में अहमदाबाद में गिरफ्तार हो चुका है।

चोरी की गाड़ियां राजस्थान के शराब और ड्रग माफिया खरीदते हैं और माफिया उन चोरी की गाड़ियों को शराब तस्करी में लगा देते है, ताकि गाडी पकड़ाए भी तो पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाती थी। शराब माफ़ियाओ को क्रेटा कार की ज्यादा मांग है। ऑर्डर मिलने पर गणपत कार चुरा कर बेच देता था।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट