Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए शासन-प्रशासन कर रहा तैयारीयां

इंदौर। शहर में कोरोना की संभावित तीसरी लहर और ओमीक्रॉन वेरिएंट के मद्देनजर अब शासन प्रशासन ने अपनी तैयारियों को समीक्षा करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह सहित जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने शहर के शासकीय और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन के द्वारा एक मॉकड्रिल भी ऑक्सीजन को लेकर की गई, ताकि आवश्यकता के अनुसार तत्काल रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू की जा सके। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में इंदौर शहर में सबसे ज्यादा किल्लत ऑक्सीजन की हुई थी, जिसके बाद शासन प्रशासन के द्वारा अन्य राज्यों से ऑक्सीजन लाकर आपूर्ति की व्यवस्था की गई थी, लेकिन जो स्थिति कोरोना की दूसरी लहर में बनी थी वह स्थिति संभावित तीसरी लहर में ना बने, इसको लेकर इंदौर का स्थानीय प्रशासन के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार की लगातार प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट