Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हावड़ा एक्सप्रेस से बाल हुए चोरी, कीमत जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे आप

इंदौर। 50 लाख रुपए कीमत के बाल चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिर के बाल हावड़ा एक्सप्रेस द्वारा बोरों में भरकर पार्सल किए थे। पीड़ितों की शिकायत पर आरपीएफ थाना की पुलिस जांच में जुटी है। कोलकाता और इंदौर के पार्सल विभाग से जानकारी जुटाई जा रही है। ड्यूटी पर मौजूद पार्सल विभाग के कर्मचारियों और अफसरों से भी जानकारी मांगी गई है।

सिर से झड़ने वाले बाल थे बोरों में

सरवटे बस स्टैंड निवासी दीपक पुत्र व्यमंकर कुमड़कर ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह घर-घर संपर्क कर सिर से झड़ने वाले बाल खरीदता है। उसके साथी अजय, दीपक, सुनील, राकेश और शिवा ने छह जुलाई को इंदौर रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल विभाग में कोलकाता के लिए बाल से भरे बोरे बुक करवाए थे, जिसका बिल्टी नंबर 63498 है। दीपक के मुताबिक उसने 21 बोरों में करीब एक हजार किलो सिर के बाल भरे हुए थे, पर तय समय पर सिर्फ तीन बोरे माल ही पहुंचा और 19 बोरे चोरी हो गए।

आरपीएफ ने की टालमटोल

बालों से भरे बोरे चोरी होने से हड़कंप मच गया और तत्काल आरपीएफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि आरपीएफ ने जांच का बहाना बनाकर एफआइआर से इनकार कर दिया। दीपक के मुताबिक शहर में करीब 150 महाराष्ट्रीयन परिवार है, जो कंघी करते वक्त झड़े हुए बालों को खरीद कर रोजी-रोटी चलाते हैं। उन्होंने महीनों तक मेहनत कर बाल खरीदे और उसे भी चोरों ने चुरा लिया। आरपीएफ टीआइ हरीश के मुताबिक बोरे पार्सल विभाग द्वारा भेजे थे। हमने कोलकाता (हावड़ा) के पार्सल विभाग से जानकारी मांगी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट