Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tokyo Olmmpic: 58 साल की उम्र में पदक जीतकर इस खिलाड़ी ने पेश की अनूठी मिसाल

नई दिल्ली। उम्र के जिस पड़ाव पर लोग अक्सर ‘रिटायर्ड’ जिदंगी की योजनाएं बनाने में मसरूफ होते हैं, कुवैत के 58 साल के अब्दुल्ला अलरशीदी ने ओलंपिक की स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर दुनिया को दिखा दिया कि उनके लिए उम्र महज एक आंकड़ा है। सात बार के ओलंपियन ने पदक जीतने के बाद 2024 में पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पर निशाना लगाने का भी वादा किया जब वह 60 पार हो चुके होंगे। तीसरी बार ओलंपिक में खेल रही अर्जेंटीना की तलवारबाज मारिया बेलेन पेरेज एक बार फिर पदक नहीं जीत पाई।

खिलाड़ी ने कोच से किया शादी का प्रस्ताव

36 वर्षीय मारिया की हार के तुरंत बाद उनके कोच और लंबे समय से मित्र रहे लुकास गुइलेर्मो ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। लुकास ने हाथ से एक पत्र पर लिखा क्या तुम मुझसे शादी करोगी। मारिया ने कहा यस। लुकास ने इससे 11 साल पहले भी पेरेज के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था पर उन्होंने मना कर दिया था।

ब्रिटिश तैराक एडम पैटी ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा का स्वर्ण पदक 57.37 सेकंड के समय के साथ जीता। वह ब्रिटेन के पहले तैराक हैं जिन्होंने अपने पिछले खिताब का बचाव किया। ब्रिटेन के 27 वर्षीय डाइवर टॉम डेली ने आखिरकार अपने चौथे ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना साकार कर ही लिया। टॉम और मैटी ली की जोड़ी सिंक्रनाइज 10 मीटर प्लेटफॉर्म स्पर्धा में चैंपियन बनीं। जीत के साथ टॉम अपने आंसू नहीं रोक पाए। आॅस्ट्रेलिया की अरियने टिटमुस (3:58.76 सेकंड) ने पांच बार की ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्डधारी अमेरिका की कैटी लेडेस्की (3:59.97 सेकंड) को पछाड़कर महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट