Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान, दो चरणों में होगा मतदान; 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. निर्वाचन आयोग (ईसी) ने गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषणा की और बताया कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे. गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. पिछली बार भी गुजरात में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ था. फिलहाल, गुजरात में बीते ढाई दशक से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है. बहरहाल, मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं गुजरात चुनाव से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेटय़।

गुजरात चुनाव की तारीखों का 1 या 2 नवंबर को हो सकता है ऐलान, 31 अक्टूबर को  PM करेंगे योजना का लोकार्पण - Gujarat election dates to be announced in 1  November

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. 89 सीटों के लिए वोटिंग 1 दिसंबर को और 93 सीटों के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों की पहचान की गई है, वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे. हम वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोट डालने में शहरी लोगों की उदासीनता पर भी गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का क्यों नहीं किया गया ऐलान? निर्वाचन आयोग  ने बताई वजह

बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों के साथ गुजरात चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी. हालांकि, गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को ही आएंगे. चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक चरण में वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 5 नवंबर को शुरू होगी और 14 नवंबर को समाप्त होगी. वहीं, दूसरे चरण के लिए नामांकन 10 से 17 नवंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे. पहले चरण में 89 सीटों के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 18 नवंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए 21 नवंबर है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट