Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ठेकेदार के चंगुल से जीआरपी पुलिस ने किया 6 बच्चों को आजाद

चाइल्ड लेबर

इंदौर. एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में जीआरपी पुलिस ने देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में पुलिस ने मालगड़ियों से सामान ढोने वाले 6 नाबालिग बच्चों को ठेकेदार के चंगुल से छूड़ा लिया। इन सभी बच्चों को चाइल्डलाइन को सुपुर्द किया गया है।

इंदौर शहर में नाबालिक बच्चों के साथ कई बड़े अपराध सामने आ रहे हैं। गुमशुदगी के मामले में भी पुलिस नाबालिग बच्चों को ढूंढ निकालने में असफल नजर आ रही है, लेकिन जीआरपी पुलिस इस मामले में सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मांगलिया रेलवे यार्ड से 6 नाबालिक बच्चों को रेस्क्यू कर चाइल्डन के सुपुर्द किया गया है। बताया जा रहा है कि मांगलिया यार्ड में कई तरह के सामान रेलवे विभाग के माध्यम से पहुंचाया जाता है और इन्हें रेल मालगाड़ी से उतारने के लिए मजदूरों की आवश्यकता होती है लेकिन इस कार्य के लिए नाबालिग बच्चों का उपयोग किया जा रहा था। सूचना पर कार्रवाई कर मौके से 6 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। रेलवे विभाग के जितने भी यार्ड है वहां पर काम करने वाले मजदूरों की सूचना ठेकेदारों को देनी होती, लेकिन इस पूरे मामले की सूचना जीआरपी थाने पर नहीं दी गई थी।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेयी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट