Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्वर्ण पदक विजेता अचिंता शेउली का भव्य स्वागत, सैन्य जवानों ने की जोरदार अगवानी

जबलपुर। राष्ट्र मंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी हवलदार अचिंता शेउली सोमवार को सुबह जबलपुर पहुंचे। डुमना विमानतल पर उनका भव्य स्वागत किया गया। खुले सैन्य वाहन में उन्हें ले जाया गया और फूलों की हार पहनाई गई। वाहनों के काफिले में सेना के वाहनों की संख्या ज्यादा रही। सैन्य जवानों ने उनकी जोरदार अगवानी की।

तकनीकी प्रशिक्षण रेजीमेंट, सांकेतिक प्रशिक्षण केंद्र में सेवारत हवलदार शेउली ने इंग्लैंड के बर्मिघम में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स-2022 के “मेंस वेट लिफ्टिंग” के 73 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। एअर इंडिया के विमान से वे सोमवार को जबलपुर पहुंचे।

डुमना हवाई अड्डे पर स्वागत के बाद स्वर्ण पदक विजेता के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया है। उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास, पीवीएसएम, एसएमवी, एसएम, जनरल आफिसर कमांडिंग, मुख्यालय मध्य भारत एरिया और ब्रिगेडियर राहुल मलिक, कमाडेंट एक सांकेतिक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा सेना के जवानों के साथ तमाम स्कूलों के बच्चों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। डुमना विमानतल से स्वागत रैली निकाली गई। इसके बाद दोपहर दो बजे तक उनके सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट