Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे कवि कुमार विश्वास

उज्जैन। सावन के आखिरी सोमवार को उज्जैन के महाकलेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, इसी दौरान सुबह ब्रम्ह महुरत में बाबा महाकाल की भस्म आरती में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास अपने परिवार सहित शामिल हुए।

सावन के चौथे और अंतिम सोमवार पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्तों का ताता लगता हुआ नज़र आया। अल सुबह भस्म आरती के लिए दूर दूर से श्रद्धालु उज्जैन पंहुचे। भ्रम महूरत में मंदिर में भस्म आरती शुरू हुई, जिसमे दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, नााना प्रकार के फूल ईत्र आदि से भगवान को स्नानं कराने के बाद बाबा का भाांग और सूखेे मेंवे से आकर्षक श्रंगार किया गया। श्रंगार के बाद बाबा महाकाल को महंत द्वारा भस्म रमाई गई । मान्यता है की सावन में सोमवार को शिव के दर्शन से जो मांगो वो फल मिलता है। अभिषेक के बाद कवि कुमार विश्वास से भी पत्रकारों ने यही सवाल पूछा की आपने बाबा महाकाल से क्या माँगा जिसका कुमार विश्वास ने काफी रोचक जवाब दिया।

सोमवार शाम 4 बजे महाकाल राजा अपने भक्तो को दर्शन देने के लिए चांदी की पालकी में सवार होकर उमा महेश के रुप मे दर्शन देंगे | मान्यता है कि जो भक्त सावन मांह के दोरान महाकाल मंदिर में आकर बाबा के दर्शन नहीं कर पाते, उन भक्तो के लिए महाकाल राजा स्वयं चांदी की पालकी में सवार होकर उमा महेश के रूप में नगर भ्रमण कर आशीर्वाद देते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट