Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गल्ला व्यापारियों ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन

गल्ला व्यापारियों ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन

विवेक शर्मा/अशोकनगर। ग्रेन मर्चेंट एसोसियेशन अशोकनगर द्वारा बीती 4 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ की गई है इस कारण मंडियों में कारोबार बंद है। मप्र अनाज दलहन-तिलहन व्यापारी महासंघ के आह्वान पर हड़ताल शुरू की गई है। बुधवार को ग्रेन मर्चेंट एसोसियेशन की ओर से व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में 11 मांगें रखी गई हैं एवं इनको पूरा करने की मांग की गई है। साथ ही बताया गया कि जब तक इन मांगों का प्रदेश स्तर पर स्थाई समाधन नहीं किया जाएगा, व्यापारी अपना कारोबार बंद कर हड़ताल जारी रखेंगे।

यह हैं प्रमुख मांगें: व्यापारियों ने जो मांगें रखी हैं उनमें मंडी समितियों में पूर्व से आवंटित भूमि/संरचनाओं पर भूमि एवं सरंचना आवंटन नियम 2009 लागू नहीं करने, कलेक्टर गाइड लाइन से लीज दरों का निर्धारण नहीं रखकर नॉमीनल दरें रखने की मांग प्रमुखता से की गई है। इसके अतिरिक्त मंडी टैक्स एक प्रतिशत करने, निराश्रित शुल्क बंद करने, मंडी अधिनियम की कुछ धाराओं में संशोधन/विलोपन करने की मांगें रखी गई हैं।

व्यापारियों ने बताया कि मंडियों में खरीदी-बिक्री से लेकर सभी व्यवस्थाएं वर्तमान में ऑनलाइन हो चुकी हैं। इसके बावजूद वार्षिक लेखा सत्यापन जारी है इसे बंद किया जाना चाहिए। किसानों की उपज का भुगतान नगद हो रहा है मंडी शुल्क अग्रिम जमा होने पर ही माल निकासी की जाती है। इस कारण प्रतिभूति रखने का कोई औचित्य नहीं है।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट