Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शासकीय माध्यमिक विद्यालय ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों को दिए उपहार

बड़वाह। शिक्षक दिवस पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय नाव घाट खेड़ी मैं छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरण किए एवं निराश्रित बच्चों का आश्रम नव्या जनकल्याण समिति बड़वाह को सावन झूला भेंट किया।

केआर वर्मा ने बताया कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय नावघाटखेड़ी की प्रधान पाठक योगिता वर्मा ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में माध्यमिक विद्यालय नावघाटखेड़ी में कक्षा पहली से आठवीं तक तक 125 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण किया एवं निराश्रित बच्चों का आश्रम नव्या जन समिति बड़वाह को एक सावन झूला भेंट किया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन केवट सरपंच नाव घाट खेड़ी सुरेश जोशी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय बड़वाह यतींद्र जोशी बी.ई.ओ प्रतिनिधि राजेश खेड़े एवं सुनील भालेकर बीएससी बड़वाह डीएस चौहान पीटीआई जयंत साधव एनसीसी ऑफिसर चंद्रपाल सिंह कुशवाहा एवं चंदू प्रजापत उपसरपंच नाव घाट खेड़ी आप सभी अतिथियों के द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को बेग का वितरण किया गया व योगिता वर्मा प्रधान पाठक के द्वारा इस किए गए कार्य की प्रशंसा की गई।

योगिता वर्मा के द्वारा पूर्व में भी तीन झूले संस्था को बाल दिवस पर भेंट किए थे। अर्जुन केवट सरपंच एवं चंदू प्रजापत उप सरपंच समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा पधारे हुए समस्त गुरुजनों का शिक्षक दिवस पर फूलमाला एवं तिलक लगाकर चरण वंदना की इस अवसर पर स्टाफ सदस्य राजेंद्र जोशी मुकेश जर्मा कपीश पुराणिक नीता जोशी एवं स्कूल के समस्त छात्र-छात्राएं एवं नव्या जन कल्याण समिति बड़वा के समस्त छात्र-छात्राएं व नव्या सिस्टर उपस्थित थे।

बड़वाह से मृदुभाषी के लिए विपिन जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट