Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर जू में जल्द आएगा किंग कोबरा

इंदौर। इंदौर प्राणी संग्रहालय में जल्द एक और नया सदस्य आने वाला है। कर्नाटक के जंगल में पाए जाने वाला दुनिया का सबसे घातक सांप किंग कोबरा इंदौर के रूम में लाया जाएगा। 2 सप्ताह में कर्नाटक से इस सांप को लेकर इंदौर जू लाया जा सकता है।

डॉक्टर उत्तम यादव के मुताबिक वर्तमान में 17 प्रजाति के 40 से अधिक सांप जू में दर्शकों के लिए हैं। आने वाले दिनों में किंग कोबरा को लाने से दर्शकों में और भी रोमांच होगा और इसे देखने की ललक बढ़ेगी। आमतौर पर इसकी लंबाई 18 फीट होती है। यह आक्रमण के समय जमीन से 5 फीट ऊपर तक उठ जाता। अगर यह किसी को डंसता है तो 15 मिनट में ही उसकी मृत्यु हो जाती है। कुछ दिनों पहले नंदनकानन वन से ब्लैकधारी वाला टाइगर यहां लाया गया था, जिसे दर्शकों में खासी लोकप्रियता मिली हुई है। नए बाड़े में व्हाइट टाइगर और उनका परिवार शिफ्ट किया जा चुका है। मछली घर के लिए भी तमाम तैयारियां चल रही है

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट