Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब रील्स बनाना हुआ और मजेदार, जानें क्या अपग्रेड हुआ

Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब रील्स बनाना हुआ और मजेदार, जानें क्या अपग्रेड हुआ

Instagram Reels Features Upgrade: अब रील्स बनाने और भी मजेदार हो चुका है। इंस्टाग्राम ने रील्स से जुड़े फीचर्स को अपग्रेड कर दिया है। इससे यूजर्स शानदार रील्स बना पाएंगे। कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि आपके लिए एक नए और बेहतर टेम्पलेट ब्राउज़र की शुरुआत कर रहे हैं। इससे अगली रील के लिए इन्सपिरेशन सर्च करना बेहद आसान रहेगा। अब यूजर्स टेम्प्लेट ब्राउजर में कैटेगरी के अनुसार टेम्प्लेट ब्राउज (Instagram Templates brows) कर सकेंगे। जो रेकमंडेड, ट्रेंडिंग और उनके द्वारा सेव टेम्प्लेट और ऑडियो से व्यवस्थित हैं।

रील्स में टेम्पलेट बाय बटन पर टैप कर यूजर्स देख सकेंगे कि दूसरों ने टेम्प्लेट का प्रयोग किस तरह किया है। यह उदाहरणों के साथ यूजर्स को एक पृष्ठ पर ले करजाएगा कि कैसे लोग रचनात्मक हुए और उन्होंने खुद का स्पिन कैसे जोड़ा?

टेम्प्लेट बनाने और एडिट एक्सपीरियंस बढ़ जाएगा
सोशल मीडिया कंपनी ने बताया कि यह टेम्प्लेट बनाने और एडिट एक्सपीरियंस को बढ़ाया जा रहा है। जो कुछ टैप में यूजर्स की रील्स को बेहतर बनाने में सहायक रहेगा। आप एक टेम्पलेट (Instagram reels templates) बनाते हैं तो ऑडियो, क्लिप की संख्या, क्लिप का समय और एआर प्रभाव स्वचालित रूप से आपकी रील में जुड़ेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में Instagram ऑरिजिनल रील्स में इस्तेमाल किए गए टेक्स्ट और ट्रांज़िशन को ऑटोमैटिक रूप से जोड़ना शुरू करने वाला है।

यूजर्स को मिलेगी ये अनुमति
इंस्टाग्राम टेम्प्लेट कस्टमाइज के योग्य होंगे। इसके लिए यूजर्स को क्लिप जोड़ने या हटाने, व्यक्तिगत क्लिप की टाइमिंग को एडजस्ट करने या किसी पहले से लोड एलिमेंट को एडिट करने की अनुमति देनी होगी। इंस्टाग्राम (Instagram) ने बताया कि रील्स बनाना और शेयर करना आसान और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए रील्स टेम्प्लेट फीचर का निर्माण जारी रखेंगे। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही मेटा ने ऐलान किया था कि इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर रियल-टाइम अवतार कॉल शुरू होंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट