Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Delhi: महिला पायलट को भीड़ ने पीटा, पति को भी नहीं छोड़ा, लगा है बेहद गंभीर आरोप

Delhi: महिला पायलट को भीड़ ने पीटा, पति को भी नहीं छोड़ा, लगा है बेहद गंभीर आरोप

Delhi Women Pilot: महिला पायलट की लोगों ने जमकर पिटाई की है। भीड़ ने उसके पति को भी खूब पीटा है। पति भी एयरपोर्ट कर्मचारी है। इन दोनों पर 10 साल की बच्ची से घरेलू काम कराने और उसे प्रताड़ित करने का आरोप है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना दिल्ली के द्वारका इलाके की है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई है। इस मामले में आईपीसी की धारा 323, 324, 342 और बाल श्रम अधिनियम 75 जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। आरोपी हिरासत में हैं। द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने घटना की पुष्टि की है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला को भीड़ बार-बार थप्पड़ मार रही है। वह घटना के समय पायलट की वर्दी में ही थी। पायलट मदद के लिए चिल्लाती है तो कई महिलाएं उसके बाल पकड़ कर खींचती हैं और उसे मारती हैं। वह सॉरी बोल रही है, लेकिन भीड़ उसे पीटे जा रही है। तब युवक पत्नी को बचाने का प्रयास करता है। ऐसे में लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। इस दौरान एक शख्स वह मर जाएगी कह रहा है।

दो महीने पहले बच्ची को काम पर रखा था

दंपती ने दो महीने पहले घरेलू कामकाज के लिए 10 साल की बच्ची को अपने घर में काम पर रखा था। अब लड़की के एक रिश्तेदार ने उसकी बांह पर चोट के निशान देखे और पुलिस को सूचना दे दी। इस पर लड़की को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई और महिला पायलट एवं उसके पति पर हमला बोल दिया। पुलिस ने दंपति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट