Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन जावरा में संपन्न

आंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन जावरा में संपन्न

बड़ावदा डॉ प्रदीप बाफना-आंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक के नेतृत्व में एवं संभाग के अध्यक्ष अभय सुराणा के मार्गदर्शन में आंचलिक पत्रकार संघ रतलाम इकाई के द्वारा करनावट एवेन्यू पर संपन्न हुआ
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा एवं श्री भरतदास बैरागी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रजातंत्र के सजग प्रहरी पत्रकार ही है जो समाज को आईना दिखाते हैं।

जब घर से बाहर कोई नहीं निकलता है तब पत्रकार अपने राष्ट्र धर्म का एवं सर्व धर्म का पालन करते हुए परिवार को छोड़कर स्वयं हर जगह उपस्थित होता है तथा समाज को आईना दिखाता है। राष्ट्र के उत्थान में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका है।बिना किसी स्वार्थ के अगर कोई करता है तो वह पत्रकार है भारत को विश्व गुरु बनाने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका है समाज में व्याप्त बुराइयां चाहे किसी भी क्षेत्र में हो उसको अपने समाचार पत्र में या चाहे वह अपने चैनल पर हो दिखता है और इसीलिए वह हमेशा अलर्ट भी रहता है जितना अलर्ट पत्रकार रहता है दूसरा कोई नहीं रह सकता है आपके सामने कब कौन सी बड़ी खबर आ जाए यह किसी को पता नहीं है इसलिए पत्रकार को अपनी आंख और कान बाकी लोगों की मुकाबला हमेशा ज्यादा खुली रखता है।

एक अच्छा पत्रकार सत्य निष्पक्षता का पालन करता है। अच्छे पत्रकार में मनोवैज्ञानिक, वकील, कुशल लेखक वक्ता और गुप्तचर के गुणोका समावेश होना चाहिए और साथ में दूरदर्शी भी होना चाहिए तभी वह यह समझ पाएगा कि किसी खबर का लोगों पर समाज पर या जिम्मेदारों पर क्या प्रभाव पड़ेगा उक्त विचार समारोह को संबोधित करते हुए श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा श्री भरत दास बैरागी डॉ खुशाल सिंह पुरोहित ने व्यक्त किये ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक ने अपने उद्बोधन में आंचलिक पत्रकार संघ की स्थापना से लेकर अभी तक की स्वर्णिम उपलब्धियां के बारे में बताया तथा संगठन का महत्व क्या होती है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। आपने कहा की पत्रकारिता हमें जिम्मेदारी के साथ करनी चाहिए अगर जिम्मेदारी के साथ हम अपना दायित्व नहीं निभाएंगे तो बड़ी गलतफहमियां हो सकती है ।पत्रकारिता और लोकतंत्र एक साथ चलते हैं पत्रकारिता से ही लोकतंत्र जिंदा है हमें बिना किसी भेदभाव के अपना कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष अभय सुराणा ने स्वागत भाषण के साथ ही अपने उद्बबोधन में कहा कि निष्पक्ष निर्भीक और निरंतर कार्य करने वाले और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ बन स्वतंत्रता के अधिकार का आधार बनने वाले पत्रकार की बड़ी जिम्मेदारी है ।पत्रकारिता में हम लोकप्रियता बटोरने नहीं आते हैं ।हमारा काम है सत्य की तलाश करना और उसे आम जनता के समक्ष रखना साथ ही संबंधित को समस्याओं को निराकरण के लिए दबाव डालना।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि डॉक्टर प्रकाश उपाध्याय ने अपनी राष्ट्रभक्ति, पत्रकारिता पर एवं श्रृंगार रस आदि पर कविता सुनाकर सदन को एक नई ऊर्जा प्रदान की इस अवसर पर समाजसेवी सुशील कोचट्टा ने भी समारोह को संबोधित किया। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्याप्रण कर दीप प्रज्ज्वलित किया एवं माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत करी। कार्यक्रम में उपस्थित पत्र कारो को लकी ड्रा के माध्यम से अभय श्रीमाल द्वारा चांदी के सिक्के भी प्रदान किए गए ।

कार्यक्रम का संचालन राजकुमार हरण एवं प्रकाश बारोड़ ने किया प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष संजय चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार हरण सचिव अफसर खान नाहरू भाई बंशीलाल पोरवाल मोइन खान जे डी बैरागी सहित अनेक पत्रकार साथियों ने किया। इस अवसर पर उपस्थित महिला पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर कर स्वागत कर अभिनंदन पत्र भेंट कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
इस अवसर पर इनकी रही गरिमा मय उपस्थिती

प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाठक रमेश गोयल संभाग उपाध्यक्ष रमेश गौड इसरार कुरेशी कोषाध्यक्ष अभय श्रीमाल नरेंद्र टांक पंकज बैरागी हरीश चौहान डॉक्टर प्रदीप बाफना राजेश सकलेचा के साथ ही शाजापुर रिंगनोद, रतलाम ,गोंदी धर्मसी चित्तौड़गढ़, रोजाना, प्रीतम नगर, बड़ौदा, नामली, ढोढर, सुवासरा मेवासा धामनोद बड़नगर नेततावली, खेड़ा खेड़ी, मांडवी, भाट पचलाना, उज्जैन, नागदा सरसी, उन्हेल, महिदपुर, ढोढर, शिवगढ़, झारड़ा ,पेटलावद हाटपिपलिया बड़ावदा मंदसौर नौगांव नाहरगढ़ आलोट ताल आदि कई क्षेत्रों से सैकड़ो की संख्या में पत्रकार उपस्थित थे। उपस्थित सभी पत्रकार साथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए उक्त कार्यक्रम की सर्वत्र सराहना की गई।

अन्य खबरे

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट