Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Viral Video: नरेंद्र मोदी के ‘घर’ में बीच सड़क पर गरबा, वायरल वीडियो देखा क्या

Viral Video: नरेंद्र मोदी के 'घर' में बीच सड़क पर गरबा, वायरल वीडियो देखा क्या

Jamnagar Garba Video: सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ने के बाद हर कोई फेमस होने के हर सीमा पार कर रहा है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें युवक-युवतियां बीच सड़क पर गरबा कर रहे हैं। अपनी जान की परवाह किए बिना यूजर्स रील और वीडियो बना रहे हैं। बीच सड़क पर गरबा करने का यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के जामनगर का है। शहर के बेड़ी-बंदर पर सड़क के बीचोंबीच 10-12 नौजवान गरबा कर रहे हैं।

हाल में अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर रील बनाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ था। उस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद जामनगर के इस वीडियो के सामने आने पर निर्भय कपूर के यूजर ने आक्रोश जताया है। इन्होंने ट्वीट किया-रील बनाने का क्रेज जो देखो… 5 साल बाद जब सड़क समेत अन्य हादसों पर रिसर्च होगी तो सबसे अधिक हादसों का कारण #Reels ही होंगी।

Viral Video: नरेंद्र मोदी के 'घर' में बीच सड़क पर गरबा, वायरल वीडियो देखा क्या
Viral Video: नरेंद्र मोदी के ‘घर’ में बीच सड़क पर गरबा, वायरल वीडियो देखा क्या

पुलिस ने की कार्रवाई

जामनगर में बीच सड़क पर गरबा किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने रसरिया गरबा क्लासेज के प्रशासकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस ने ट्वीट किया-जामनगर बेदीबंदर में बीच सड़क पर युवा समूह के गरबा अभ्यास के वीडियो की जांच हुई और रसरसिया गरबा क्लासेज के प्रशासकों के विरुद्ध जामनगर पुलिस ने कार्रवाई की है।

अक्सर वायरल होते हैं ऐसे वीडियो

लाइक, फॉलोअर्स के चक्कर में लोग अक्सर जोखिम भरी जगहों पर वीडियो बनाते हैं। हाल में दिल्ली मेट्रो के अंदर से कई वीडियो वायरल हुए। इन पर पूरे देश में जमकर बवाल भी मचा। इसके बाद डीएमआरसी ने मेट्रो के अंदर सुरक्षाबलों की तैनाती शुरू कर दी, जिसके बाद आपत्तिजनक वीडियो आने के मामले थम से गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट