Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ganga Vilas Cruise: विदेशियों को लुभा रही गंगा विलास क्रूज, एक दिन का किराया 50 हजार रुपये, 5 साल के लिए 60 प्रतिशत सुइट बुक

Ganga Vilas Cruise: वाराणसी। 13 जनवरी से भारत को सबसे लंबे रिवर Cruise की सौगात मिलने जा रही है. संभावना जताई जा रही हैं कि यह सौगात पर्यटन के क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन ले कर आएगी. जिसकी तस्वीर अभी से नज़र आ रही है. जी हां, Ganga Vilas Cruise यूरोपीय देशों के लोगों को खूब पसंद आ रहा है. जिसका परिणाम है कि आगामी 5 सालों के लिए लगभग 60 फ़ीसदी यूरोपीय व अन्य विदेशी नागरिकों ने इसकी बुकिंग करा ली है.

Ganga Vilas Cruise: दुनिया के सबसे लंबे क्रूज 'गंगा विलास' में फाइव स्टार  होटल जैसी सुविधाएं, जानें रूट्स, किराया और कैसे बुक कर सकेंगे टिकट

बता दें कि देश में रिवर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज Ganga Vilas Cruise गंगा विलास का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद यह अपने 32 सौ किलोमीटर के लंबे सफर के लिए रवाना हो जाएगी. लेकिन, रवानगी से पहले जहां वर्तमान में इस क्रूज़ में 32 पर्यटक मौजूद है, तो वहीं आगामी 5 सालों के लिए लगभग 60 फ़ीसदी विदेशी पर्यटकों ने इसकी बुकिंग पहले ही करा रखी है.

दुनिया का सबसे बड़ा 'भारतीय लग्जरी रिवर क्रूज': 50 दिन, 4000 किमी. का सफर |  Worlds Longest River Cruise Of To Set Sail From Varanasi In January - Bw  Hindi

एडवांस बुकिंग के बाबत क्रूज के अधिष्ठाता राज सिंह ने बताया कि Ganga Vilas Cruise गंगा विलास का इंटीरियर विदेशी पर्यटकों को खूब पसंद आ रहा है. जिसका नतीजा है कि आगामी 5 सालों के लिए लगभग 60 फ़ीसदी डिपार्चर की बुकिंग हो चुकी है. इसमें यूरोपीय, नार्वे, जर्मन देशों के लोग शामिल है. उन्होंने बताया कि हमारे लिए यह एक बड़ा मौका है, जब लॉन्चिंग के पहले ही हमारे पास इतनी सारी क्वेरी आ रही है. हमें उम्मीद है कि लॉन्चिंग के बाद और भी ज्यादा लोग इसे पसंद करेंगे और लगातार इसकी बुकिंग बढ़ती जाएगी. सिर्फ विदेशी ही नहीं बल्कि भारतीय पर्यटकों की भी क्वेरी आ रही है. हम यह उम्मीद जताते हैं कि, भारतीय पर्यटक भी इस क्रूज़ में यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 51 दिन की यात्रा के साथ-साथ अन्य छोटे-छोटे 4, 10, 12 दिन की यात्रा के पैकेज भी हैं. यदि यात्री चाहे तो उस पैकेज का भी प्रयोग कर सकते हैं.

Photos: पानी में चलता फाइव स्टार होटल है 'गंगा विलास क्रूज', देखिए अंदर की  तस्वीरें - Photos: 'Ganga Vilas Cruise' is a five star hotel running in  water, see inside pictures lclv -

पर्यटकों को भा रही [Ganga Vilas Cruise] गंगा विलास की विलासता

गौरतलब है कि गंगा विलास भारत देश में निर्मित स्वदेशी जहाज है. जो हर तरीके की आधुनिक सुविधाओं से युक्त है. इस आधुनिक सुविधाओं में पर्यटकों को बेहद लग्जरी सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है और यही सुविधा पर्यटकों को खासा पसंद भी आ रही है.

Ganga Vilas Cruise: 13 जनवरी को दुनिया का सबसे लंबे रिवर क्रूज की होगी  शुरुआत पीएम मोदी करेंगे लॉन्च - Ganga Vilas Cruise: Prime Minister Narendra  Modi will launch the worlds longest

क्रूज की सवारी के लिए आपको हर दिन का किराया 50000 रुपये देना होगा. यानी एक आदमी अगर 51 दिन का सफर करता है तो उसे 25 लाख रुपये देना होगा. यह वाराणसी से कोलकाता तक एक तरफ की सवारी या वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक की यात्रा कराएगा. पर्यटक इस क्रूज को वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं लेकिन शुरुआत में मांग बहुत अधिक है, और जहाज एक वर्ष में पांच यात्राएं करेगा>

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट