Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Go First Flight: 55 यात्रियों को बिना लिए ही रवाना हुई थी फ्लाइट, अब यात्रियों को मिलेगा फ्री टिकट, पूरे देश में कहीं पर भी कर सकते हैं सफर

Go First Flight : इंडियन एयरलाइन Go First ने यात्रियों को फ्री में हवाई सफर करने का मौका दिया है. Go First ने कहा है कि अब से यात्रियों को एक बार फ्री में हवाई सफर करने का मौका मिलेगा, लेकिन यह सुविधा सिर्फ कुछ ही लोगों को मिलेगी. बता दें कुछ दिन पहले गो फर्स्ट की फ्लाइट अफने 55 यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद में कंपनी ने फ्री हवाई टिकट देने का फैसला लिया है।

Go First flight from Bengaluru takes off without 50+ passengers, allege  flyers | Deccan Herald

आपको बता दें कुछ दिन पहले कंपनी अपने 55 यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़ कर चली गई थी. इन यात्रियों को बेंगलुरू से दिल्ली जाना था. इन सभी 55 यात्रियों को बिना लिए ही फ्लाइट रवाना हो गई थी. इस यात्रा में सफर करने वाले यात्रियों ने चेक इन और बोर्डिंग पास ले लिया था।

Go First plane takes off without taking many flyers at Bengaluru airport;  report sought | India News

इस 9 जनवरी की घटना के बाद में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस मामले के लिए कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. हालांकि इन सभी यात्रियों को 4 घंटे के इंतजार के बाद में उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया गया था, लेकिन इस मामले पर उचित कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद एयरलाइन ने उन सभी 55 यात्रियों को जिनकी भी प्लाइट मिल हो गई थी सभी को 1 फ्री टिकट देने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि यह सभी यात्री पूरे देश में कहीं पर भी एक बार फ्री में सफर कर सकते हैं. 12 महीने में यह यात्री देश के किसी भी शहर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इस मामले के बाद में कंपनी ने सभी यात्रियों से माफी भी मांगी है. साथ ही फ्लाइट के सभी क्रू को अगले आदेश तक के लिए हटा दिया है.

Delhi-bound Go First flight takes off without over 50 passengers in  Bengaluru, claim flyers - India Today

यात्रियों ने इस मामले को लेकर शिकायत की और SOCIAL MEDIA सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें देखने को मिली. खास बात यह है कि ग्राउंड स्टाफ को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी. जब एयरलाइन को गलती पता चली तो एयरपोर्ट पर छूटे यात्रियों को चार घंटे बाद दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट