Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नि:शुल्क ओंकारेश्वर तीर्थ दर्शन लाभ

नि:शुल्क ओंकारेश्वर तीर्थ दर्शन लाभ

विपिन जैन/बड़वाह/ओंकारेश्वर – इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रंमाक 2 के जनप्रिय व दादा दयालु के नाम से ख्याति प्राप्त विधायक रमेश मेंदोला इन दिनों अपने क्षेत्र के लोगो को तीर्थ दर्शन कराने का पुण्य कर्म कर रहे है। पवित्र श्रावण माह में विधायक श्री मेंदोला अपनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो के लोगो को अलग अलग यात्राओं के माध्यम से ट्रेन व बस के द्वारा गंगा सागर, उज्जैन, ओम्कारेश्वर आदि तीर्थ क्षेत्रो के दर्शन हेतु भेज रहे है।

शुक्रवार को भी इन्दोर के वार्ड क्रंमाक 31 के लगभग 800 महिला पुरुष दर्शनार्थी ओम्कारेश्वर जाने के दौरान नर्मदा तट स्थित दादा दरबार आश्रम में भोजन व विश्राम हेतु रुके। यहां पर इन्दौर वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद बालमुकुंद सोनी, दादा दरबार के बिट्टू बबुता, विधायक मेंदोला के समर्थक प्रजोत दुबे, मिक्की चौहान, लखन मोरे, प्रीतेश परमार, पुनीत जगाती, सौरभ गर्ग, महेश वर्मा, राजु पछईया, जितेन्द्र सोनतले, सुधीर सेन, लखन गणगोती, वसीम गुड्डा, नरेश वर्मा, गौरव चौहान, पुरूषोत्तम प्रजापत, गणेश चौहान आदि ने दर्शनार्थियों को भोजन प्रसादी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई।

नि:शुल्क ओंकारेश्वर तीर्थ दर्शन लाभ
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट