Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Apple iphone : बनाने वाली कंपनी भारत में दोगुना करेगी निवेश, 1 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

Apple iphone

Apple iphone Manufacturing Company: दुनिया की सबसे बेहतरीन हैंडसेट कंपनी एप्पल के स्मार्टफोन को बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलाजी (foxconn Technology) ग्रुप अब भारत में बड़े निवेश का प्लान बना रही है। ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की रिपोर्ट के मुताबिक ताइवानी यह कंपनी भारत में निवेश और रोजगार दोगुना करने की योजना बनाई है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा चीन और अमेरिका के बीच बढ़ती तनातनी की वजह से हो रहा है।

Apple iphone : भारत में फॉक्सकॉन (foxconn) के रिप्रेडेंटेटिव वी ली (V Lee) ने रविवार को पोस्ट कर कहा कि आईफोन (Iphone) बनाने वाली यह कंपनी दक्षिण एशियाई देश में कारोबार का आकार दोगुना करने की योजना बना रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को जन्मदिन की बधाई भी दी। वैसे, उनकी योजना क्या, कितने रुपये का निवेश और होगा? उस बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई है।

पीएम मोदी को अगले साल देंगे जन्मदिन पर बड़ा उपहार
Apple iphone : ली ने पोस्ट किया- भारत में रोजगार, FDI और व्यापार के आकार को दोगुना करने का लक्ष्य रखकर हम अगले साल आपको जन्मदिन का एक बड़ा उपहार देने के लिए और अधिक मेहनत करेंगे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो ताइवानी कंपनी की निवेश योजनाओं में बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) के करीब 300 एकड़ की साइट शामिल है। इस प्लांट में आईफोन (Iphone) की असेंबलिग होने की संभावना है। इससे लगभग एक लाख लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद है। बता दें फॉक्सकान, अपनी प्रमुख इकाई होन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री कंपनी के लिए भी चर्चित है

चीन गंवा रहा सबसे बड़ा प्रोड्यूसर का ताज
फॉक्सकॉन का भारत में विस्तार इशारा करता है कि कैसे चीन को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक के रूप में अपनी स्थिति खोने का खतरा है। Apple और अन्य अमेरिकी ब्रांड चाह रहीं हैं कि उनके चीनी सप्लायर भारत और वियतनाम जैसे वैकल्पिक स्थानों पर बिजनेस शुरू कर दें।

10 अरब डॉलर की कमाई
Hon Hai के चेयरमैन यंग लियू ने बीते महीने भारत में निवेश बढ़ाने के फॉक्सकॉन के इरादे की पुष्टि की। लियू ने कहा कि कंपनी देश में और विस्तार के शुरुआती चरण में है। उसे सालाना 10 अरब डॉलर का राजस्व मिलता है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट