Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर परीक्षण हुआ संपन्न

फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर परीक्षण हुआ संपन्न

178 व्यक्तियों का फ्लोरोसिस परीक्षण किया गया जिसमें से करीब 46 बच्चे संभावित डेंटल फ्लोरोसिस से ग्रसित मिले

आशीष यादव/धार – कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस गहलोत के मार्गदर्शन में विकासखंड सरदारपुर के ग्राम बसलई गोंदीखेड़ा संदला एवं सलवा मैं राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर की टीम में डॉक्टर एमडी भारती जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट एवं बीएमओ डॉ शीला मुजाल्दा एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम टीम की डॉक्टर सैयद मरियम के साथ संयुक्त रूप टीम द्वारा फ्लोरोसिस परीक्षण किया गया.

जिसमें करीब 178 व्यक्तियों का फ्लोरोसिस परीक्षण किया गया जिसमें से करीब 46 बच्चे संभावित डेंटल फ्लोरोसिस से ग्रसित मिले जो बच्चे प्रभावित मिले उनका यूरीन सैंपल टेक्नीशियन रंजना चौहान द्वारा लिया गया एवं जो बच्चे जिस स्रोत का पानी पी रहे हैं उनके पानी का सैंपल लिया गया जिनकी जांच जिला फ्लोरोसिस लैब जिला चिकित्सालय में की जाएगी साथ ही सभी संभावित डेंटल फ्लोरोसिस से प्रभावित बच्चों को चिन्हित कर लिया गया एवं आवश्यक उपचार के रूप में टीम द्वारा कैल्शियम विटामिन सी एवं मल्टीविटामिन की दवाइयां उपलब्ध कराई गई.

फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर परीक्षण हुआ संपन्न
फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर परीक्षण हुआ संपन्न
फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर परीक्षण हुआ संपन्न
फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर परीक्षण हुआ संपन्न

साथ ही डॉ भारती एवं डॉ शीला मुजाल्दा के द्वारा ग्रामीणों एवं स्कूल शिक्षकों तथा बच्चों को विस्तार से फ्लोरोसिस बीमारी के बारे में जागरूक किया एवं फ्लोरोसिस बीमारी से बचने के उपाय बताए गए जिसमें बताया गया कि दवाइयों के साथ-साथ अपने दैनिक जीवन में दूध दही एवं हरी सब्जियों का इस्तेमाल ज्यादा करें एवं पीने के पानी में 1 पीपीएम से ज्यादा फ्लोराइड वाले पानी का इस्तेमाल पीने में ना करें इस मौके पर सरपंच सचिव एवं ग्रामीण जनों के साथ स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ एएनएम आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट