Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

विपिन जैन/सनावद – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विगत 15 वर्षों से सेवारत संविदा स्वास्थ्य सपोर्ट स्टाफ संघ के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को विधायक सचिन बिरला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि संपूर्ण मप्र में लगभग ढाई हजार संविदा स्वास्थ्य सपोर्ट स्टाफ संघ के कर्मचारी विगत 15 वर्षों से ईमानदारी से अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। लेकिन वर्ष 2019 में इन कर्मचारियों की सेवाएं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हटाकर आउटसोर्स एजेंसी के अंतर्गत कर दी गई हैं।

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

इस कारण इन कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 15 वर्षों तक कार्य करने के कारण सभी संविदा स्वास्थ्य सपोर्ट स्टाफ के कर्मचारी सरकारी नौकरियों की पात्रता की उम्र की सीमा को भी पार कर चुके हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी कर्मचारियों को पुनः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत लाया जाए और नियमानुसार शासकीय लाभ प्रदान किया जाए।

विधायक ने आश्वस्त किया कि संविदा स्वास्थ्य सपोर्ट स्टाफ के कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत लाने हेतु शीघ्र ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से मुलाकात करेंगे। इस तारतम्य में विधायक ने मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक को पत्र भी प्रेषित किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट