Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रेगिस्तान में गरज रहे फाइटर प्लेन, भारत-फ्रांस की वायुसेनाओं का युद्धाभ्यास

जयपुर। जोधपुर में भारत और फ्रांस की एयरफोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू हो चुका है। 26 अक्टूबर से शुरू हुआ युद्धाभ्यास 12 नवंबर तक चलेगा। इस वॉर प्रैक्टिस के जरिए दोनों देशों की एयरफोर्स के पायलट्स एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। इस प्रैक्टिस में दोनों देशों के फाइटर प्लेन हवा से हवा में टारगेट को हिट करने और सबसे खास मिड एयर रीफ्यूलिंग, यानी हवा में ही एक प्लेन से दूसरे प्लेन में फ्यूल भरने की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

भारत और फ्रांस की वायुसेना करेगी अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास - india and  france air force will conduct aerial war games garuda vi - AajTak

खास बात यह है कि 400‘ेस्रँ प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा में ही राफेल समेत 5 फाइटर प्लेन और प्रचंड हेलिकॉप्टर में फ्यूल भरा जा रहा है। मिड एयर रीफ्यूलिंग के लिए तेल लेने व देने वाले दोनों विमान के पायलट्स के कौशल का परीक्षण होता है। पहले फाइटर जेट को एयर टैंकर की स्पीड के बराबर लाया जाता है।

रेगिस्तान में वायुसेना दिखाएगी अपनी ताकत, तीन देशों के साथ सैन्य अभ्यास में  हिस्सा लेगा भारत | TV9 Bharatvarsh

इसके बाद दोनों के बीच करीब सौ फीट की दूरी को मेंटेन किया जाता है। इसके बाद शुरू होती है तेल भरने की प्रक्रिया। इस दौरान दोनों विमान के पायलट लगातार एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में भी रहते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट