Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bengaluru Bus Video: महिला यात्री ने उतरवाई मुस्लिम बस कंडक्टर की टोपी, कहा-अपने घर पर धर्म का पालन करो

महिला यात्री ने उतरवाई मुस्लिम बस कंडक्टर की टोपी, कहा-अपने घर पर धर्म का पालन करो

Bengaluru Bus News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो बेंगलुरु का है। इसमें सरकारी बस में महिला यात्री और मुस्लिम कंडक्टर में बहस हो रही है। महिला यात्री उस कंडक्टर से उसकी टोपी उतारने को कहती है। कहती है कि सरकारी कर्मी होने की वजह से आपको अपना धर्म का पालन अपने घर पर करना चाहिए, न की ड्यूटी के दौरान। आखिरकार उस मुस्लिम कंडक्टर ने अपनी टोपी उतार ही दी।

इधर, कर्नाटक रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन का बयान आया है कि ड्यूटी पर टोपी पहनने, माला पहनने या तिलक लगाने को लेकर कोई कानून नहीं बना है। काफी पहले बस कंडक्टर और चालक को लेकर आचार संहिता लागू हुई थी, तब से कोई बदलाव नहीं हुआ है। किसी को भी धर्म से संबंधित कुछ भी पहनने से रोके जाने को लेकर नियम नहीं है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट