इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के लिंबोदी में एक पिता ने अपने सात साल के बेटे की पहले तो जमकर पिटाई की। इतने पर भी जब उसका दिल नहीं पसीजा तो बच्चे की गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुटी।
बतादें कि इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की लिम्बोदी में एक हैवान ने अपनी दूसरी पत्नी के कहने पर सात साल के मासूम की हत्या कर फरार हो गया।वही मृतक मासूम के मामा ने बताया कि प्रतीक की सगी माँ का कुछ साल पहले देहांत हो गया था जिसके बाद पिता शिशुपाल ने दूसरी शादी कर ली थी। शादी के बाद से ही सौतेली माँ मासूम प्रतीक को परेशान कर रही थी। रविवार रात सौतेली माँ ने हैवान पति से कहा कि साथ मे प्रतीक रहेगा या में रहूंगी।

देर रात पिता ने संभवतः शराब के नशे में प्रतीक के साथ पहले जमकर मारपीट की उसके बाद उसका गला घोंट कर हत्या कर फरार हो गया। सुबह जब प्रतीक के दादा दादी उठे और देखा तो प्रतीक मृत अवस्था मे लहूलुहान हो कर पड़ा हुआ था और गले पर चोंट के निशान भी दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद प्रतीक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची तेजाजी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा। जांच शुरू कर पुलिस ने आरोपी पिता की तलाश शुरु कर दी है