Zara Hatke Zara Bachke का ट्रेलर हुआ लॉन्च, इंदौर में शूट हुई विक्की सारा की ये नई मूवी - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

Zara Hatke Zara Bachke का ट्रेलर हुआ लॉन्च, इंदौर में शूट हुई विक्की सारा की ये नई मूवी

Zara Hatke Zara Bachke का ट्रेलर हुआ लॉन्च, इंदौर में शूट हुई विक्की सारा की ये नई मूवी

इंदौर में शूट हुई Zara Hatke Zara Bachke’ फिल्म का ट्रेलर हुए लॉन्च। फिल्म के ट्रेलर में हम देख सकते है की इस फिल्म में इंदौर की झलक देखने को मिल रही है बतादें की ट्रेलर में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की केमिस्ट्री देख कर आप भी उनके फ़ैन हो जाएगें। इस फिल्म मे आप इंदौर की गलियों में तो घूमेंगे ही साथ में पूरी फिल्म में इंटरटेनमेंट का डबल धमाका है। trailer देखे

Zara Hatke Zara Bachke :

‘Zara Hatke Zara Bachke का ट्रेलर’ में हम देख सकते है कि विक्की और सारा इंदौर के एक मैरिड कपल कपिल और सौम्या की भूमिका निभा रहे हैं. इस सीन में आपको काफी सारा रोमांस के साथ एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा. इसी बीच ट्रेलर में देख जा सकता है की कपिल और सौम्या शादी करने के बाद बहुत खुश रहते है लेकिन कुछ टाइम बाद दोनों के बिच लड़ाईया होने लगती है और दोनों को एक दूसरे से तलाक लेने तक की नौबत आजाती है।

और यह सब बाते सुनकर कपिल का परिवार सदमे में आ जाते हैं, हर कोई सवाल करता है कि क्या गलत हुआ? Zara Hatke Zara Bachke के ट्रेलर में रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी का डबल धमाका है। जिसे देख कर आप हंस-हंस के लोटपोट हो जाएंगे। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘ज़रा हटके ज़रा बचके 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।