इंदौर के इस क्षेत्र में दहशत का माहौल , छेड़छाड़ कर महिलाओं से भाग जाता है आरोपी , CCTV में हुआ कैद - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
////

इंदौर के इस क्षेत्र में दहशत का माहौल , छेड़छाड़ कर महिलाओं से भाग जाता है आरोपी , CCTV में हुआ कैद

इंदौर के इस क्षेत्र में दहशत का माहौल , छेड़छाड़ कर महिलाओं से भाग जाता है आरोपी , CCTV में हुआ कैद

इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनों का शहर इंदौर में जहा एक और अपराधिक घटनाएं बढ़ रही तो वहीं दूसरी ओर पूर्वी क्षेत्र के लसूड़िया विजयनगर और कनाडिया क्षेत्र में एक मनचले बदमाश के कारण महिलाए परेशान हैं।

बतादें कि विजय नगर और लसूडिया के बीच स्कीम नगर 78 में एक ऐसी घटना घट रही है जो आपके भी रोंगटे खड़े कर देगी। रहवासियों ने बताया कि एक सिरफिरा व्यक्ति जिसकी हाइट 7 फीट हैं। उसके हाथ में रेजर रहती है । अज्ञात बदमाश लगातार महिलाओं पर अटैक कर रहा है। सिरफिरे का वीडियो भी सामने आया हैं जिसमे वह भागते हुए नजर आया हैं। यह मामला पिछले 7 दिनों से लगातार सुर्खियों में है। पुलिस प्रशासन भी इस पर अपनी कड़ी और पैनी नजर बनाए रखे हुए हैं। video देखे

इंदौर के इस क्षेत्र में दहशत का माहौल , छेड़छाड़ कर महिलाओं से भाग जाता है आरोपी , CCTV में हुआ कैद

इंदौर के इस क्षेत्र में दहशत का माहौल

अगर बीते शनिवार की बात की जाए तो स्कीम नंबर 78 में विद्या विजय स्कूल में भी रात्रि को 2:00 बजे उस शख्स को देखा गया । कुछ महिलाओं को उसने निशाना बनाया है। पुलिस प्रशासन की चकाचौंध व्यवस्था के बीच भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया। वही रहवासियों ने सबसे अपील की है कि घरों में ताले लगाए किसी के भी कहने पर गेट न खोले। सोशल मीडिया पर आरोपी के फोटो वायरल की गई है ताकि पुलिस प्रशासन तुरंत आरोपी को पकड़ सके। फिलहाल इस पूरे मामले में तीन थाने की पुलिस देर रात तक गस्ती को बढ़ाने की बात कह रही है।