The Kerala Story फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर आते ही तहलका मचा दिया है इस फिल्म को लोग बड़ी तादाद में सिनेमा हाल में देखने जा रहे है। कुछ नेता तो अपने क्षेत्र की महिलाओं को फ्री में फिल्म दिखाने ले कर जा रहे है। भले इस फिल्म को विवादित फिल्मों में गिना जा रहा हो, लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की लम्बी लाइन लगी है। वही इस फिल्म की वही खबर है कि The Kerala Story फेम Adah Sharma रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गई हैं।
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक The Kerala Story फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा और फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं। दोनों ही एक हिन्दू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही वह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। इस खबर पर एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपनी टीम का हेल्थ अपडेट फैंस को दिया है,


The Kerala Story :
जिससे उनके फैंस ने राहत की सांस ली है। अदा शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं बिल्कुल ठीक हूं, मुझे लोगों के बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं, क्योंकि हमारे एक्सीडेंट की खबर पर फैल फ़ैल गई थी । आगे उन्होंने कहा मैं और मेरी पूरी टीम बिल्कुल ठीक हैं, कुछ सीरियस नहीं है। अदा ने फैंस को कहा हमारी चिंता करने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद।”
बता दें कि द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 9 दिनों में भारत में कुल 112.99 करोड़ कमाए। यह फिल्म साल 2023 की 5वीं सबसे बड़ी ओपनर है। शुरुआत आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने अपने दसवें दिन 25-30 करोड़ का कलेक्शन किया है। अभी भी फिल्म ताबतोड़ कमाई कर रही है।