Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिजली कम्पनी के रवैये से आक्रोशित किसान, विभाग के जेई को हटाने के लिए अड़े

गुना। गुना जिले के राघौगढ़ विधानसभा में बिगड़ती बिजली व्यवस्था को लेकर किसानों में आक्रोश है। क्षेत्र के पीपलखेड़ी सब स्टेशन पर विद्युत प्रदाय ठप होने के ग्रामीणों ने बिजली कम्पनी के जेई पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया और धरने पर बैठ गए।

किसानों का समर्थन करते हुए क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। जयवर्धन के आते ही किसानों ने बिजली कम्पनी के कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए और जेई को तुरंत हटाने की मांग की।

रबी फसलों की बोवनी के लिए किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए बिजली की आवश्यकता है, लेकिन जिले के कई गांवों में बिजली कम्पनी कभी वसूली के नाम पर तो कभी रिपेयरिंग के नाम ट्रांसफार्मर उठाकर ले जा रही है। जिन गांवों में ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं, उन्हें ठीक नहीं किया जा रहा है। ऐसा ही मामला पीपलखेड़ी का था। किसानों के बार-बार कहने पर स्थानीय जेई ने उनकी सुनवाई नहीं की और ट्रांसफार्मर नहीं बदला। किसानों का आरोप है कि जूनियर इंजीनियर का व्यवहार नहीं है और वह किसानों से पैसों की मांग करता है। इसके बाद आक्रोशित किसान जामनेर मार्ग पर चक्काजाम करने पहुंचे। सूचना मिलने पर बिजली कम्पनी के अधिकारियों ने समझाइश दी, लेकिन किसानों ने अल्टीमेटम दे दिया कि जब तक जेई को नहीं हटाया जाएगा, चक्काजाम जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट