Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कमला नेहरू अस्पताल दुर्घटना की प्रारंभिक एक रिपोर्ट तैयार

भोपाल। राजधानी के कमला नेहरू अस्पताल में हुई आगजनी की घटना के बाद कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल अविनाश लवानिया ने एक प्रारंभिक रिपोर्ट राज्य शासन को भेजी है।

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा राज्य शासन को प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया गया है कि सम्बंधित विभागाध्यक्ष डॉ.ज्योत्सना श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित नवजात शिशु किटिकल वार्ड के आऊटबॉर्न वार्ड में भर्ती एक बच्चे के वेंटीलेटर को वहां उपस्थित ड्यूटी डॉक्टर व उनके सहयोगी द्वारा चालू करने के लिये प्लग लगाया गया जिसके थोड़ी देर पश्चात अचानक उसमें स्पार्क से आग लग गई जिसे वहीं उपस्थित डॉक्टर द्वारा फायर एक्स्टींगविशर की सहायता से तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया गया यधपि आग पर काबू पा लिया गया किन्तु पूरे कमरे में धुंआ फैल गया तथा उसके पश्चात भी वेंटीलेटर के अन्दर से धुंआ निकलता रहा जिससे कमरे में एवं आसपास काफी मात्रा में धुंआ फैल गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट