Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बेस्ट चिल्ड्रन म्यूजिक एल्बम के लिए फाल्गुनी शाह को मिला ग्रैमी अवॉर्ड

ग्रैमी अवॉर्ड्स म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए काफी खास होता है। सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बल्कि भारत में भी इस अवॉर्ड सेरेमनी को लेकर फैंस एक्साइटेड रहते हैं। वैसे इस बार भारत के लिए गर्व की बात है क्योंकि इंडियन अमेरिकन फाल्गुनी शाह जो फालु के नाम से काफी पॉपुलर हैं, उन्हें अ कलरफुल वर्ल्ड के लिए बेस्ट चिल्ड्रन म्यूजिक एल्बम ग्रैमी अवॉर्ड से नवाया गया है।

फाल्गुनी ने खुद इस गुड न्यूज को सोशल मीडिया के जरिए दी है। फाल्गुनी ने लिखा, मेरे पास कुछ शब्द नहीं हैं उस बारे में बताने के लिए जो जादू आज हुआ है। ग्रैमी प्रीमियर सेरेमनी में ओपनिंग नंबर के लिए परफॉर्म करना कितना सम्मान की बात है और फिर एक रंगीन दुनिया पर काम करने वाले सभी अविश्वसनीय लोगों की ओर से इस स्टैच्यू को घर ले जाना। हम इस जबरदस्त पहचान के लिए रिकॉर्डिंग अकादमी को धन्यवाद देते हैं।

फाल्गुनी कई सालों तक मुंबई में रही हैं। उन्होंने उस्ताद सुल्तान खान से ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद साल 2000 में फालगुनी यहां से शिफ्ट हो गईं और फिर उन्होंने बोस्टन बेस्ड इंडो अमेरिकन बैंड कर्श्मा को ज्वाइन किया जिसमें वह लीड वोकलिस्ट थीं। बोस्टन में टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में 2 साल का भारतीय संगीत व्याख्यान पूरा करने के बाद, फाल्गुनी न्यूयॉर्क चली गईं जहां उन्होंने उसी नाम का अपना बैंड बनाया। साल 2009 में फाल्गुनी को व्हाइट हाउस में एआर रहमान के साथ गाने के लिए आमंत्रित किया गया था। रहमान भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में राष्ट्रपति ओबामा के पहले स्टेट डिनर इन ऑनर थे।


ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट