Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Facebook Meta: फेसबुक अपने कर्मचारीयों को गिफ्ट दे रही है शराब।

Facebook Meta

Facebook Meta: हेयरकट समेत ये सेवाएं भी मिल रहीं।

Meta Employees Served Alcohol:अपने कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी करने के बाद मेटा बेहतर महसूस कराने के लिए कई तरह की कवायद कर रही है। इनमें सबसे चर्चित प्रयास कर्मचारियों को शराब पिलाने का है। कंपनी अपने कर्मचारियों को हैप्पी आवर्स में तय समय और दिन का खाना खिला रही। इसके अलावा शराब भी परोसी जा रही है। गौरतलब है कि मेटा के पास इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और मैसेंजर का मालिकाना हक है।

Facebook Meta: कंपनी कॉर्पोरेट स्वैग के तहत कर्मचारियों को टी-शर्ट, कॉफी पीने का कप, डायरी आदि दे रही है। कर्मचारियों को हेयरकट समेत कई चीजों के लिए कूपन दिए जा रहे हैं। बता दें कोरोना संक्रमण से पहले बंद किए गए भत्तों को भी कंपनी धीरे-धीरे लौटाना शुरू कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेटा ने उन कर्मचारियों को भी फिर हायर किया है, जिन्हें कोरोना काल से निकाला था। हालांकि उन कर्मचारियों को पहले जितना भत्ता नहीं दिया जा रहा है।

20 हजार कर्मचारियों को निकाला था
Facebook Meta: मेटा के मुताबिक इन बदलावों से मेटा प्लेटफॉर्म इंक के कर्मचारी ऑफिस आने का बहुत आनंद ले रहे हैं। मनोबल तेजी से बढ़ रहा। बता दें कंपनी ने साल 2022 में 20 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। इससे कंपनी के कर्मचारियों को काफी अधिक रोष था। कई लोगों ने कंपनी छोड़ दी थी। अब कंपनी ने इस माहौल को बदलने के लिए यह कदम उठाया है। एक कर्मचारी ने कहा कि वे सकारात्मक संकेत के रूप में इन बदलावों को देखते हैं।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट