Mradhubhashi
Search
Close this search box.

60 ओवर भी इंग्लैंड को नर्क जैसे लगने चाहिए, विराट कोहली की स्पीच हुई वायरल

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रन से हराकर अपनी बड़ी जीत दर्ज की है। भारत की लार्ड्स मैदान पर अब तक की यह तीसरी जीत है और इस जीत के बाद भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से आगे हो गया है। भारत ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को 52वें ओवर में ही 120 रन पर ढेर कर दिया।

सोशल मीडिया पर हो रहा है ट्रेंड

भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर 60 ओवर काफी ट्रेंड हो रहा है क्योंकि कप्तान कोहली ने इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू होने से पहले 60 ओवर को लेकर एक स्पीच दिया था। दरअसल, उन्होंने यह स्पीच उस समय दिया था, जब भारतीय टीम 272 रनों का बचाव करने को उतर रही थी। तभी कोहली अपने टीम साथियों से कुछ कहते हुए नजर आ रहे थे। कोहली का यह स्पीच सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली का एक वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है। इस वीडियो में भारतीय कप्तान कोहली अपने टीम साथियों के साथ गले मिलकर कुछ चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान कोहली को अपने टीम साथियों से ‘इंग्लैंड को नर्क जैसा महसूस होना चाहिए’ कहते हुए सुना जा सकता है।

कोहली की बात का हुआ असर

कोहली ने अपने टीम साथियों से कहा कि 60 ओवर इंग्लैंड को नर्क जैसा महसूस होना चाहिए। कैप्टन कोहली का यह स्पीच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कोहली का यह स्पीच काफी कारगर साबित हुआ और इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज पहले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान जो रूट ने कुछ देर तक टिकने की कोशिश की, लेकिन वह भी 33 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज (32 रन देकर चार विकेट), जसप्रीत बुमराह (33 रन देकर तीन विकेट), इशांत शर्मा (13 रन देकर दो विकेट) और मोहम्मद शमी (13 रन देकर एक विकेट) जीत के नायक रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट