Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ED ने रणबीर कपूर को समन भेजकर 6 अक्टूबर को बुलाया, जानें क्या है मामला

ED ने रणबीर कपूर को समन भेजकर 6 अक्टूबर को बुलाया, जानें क्या है मामला

ED Summons to Ranbir Kapoor: एक्टर रणबीर कपूर को ईडी (ED) ने बुधवार को समन भेजकर 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप के 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्टर का नाम जुड़ा है। केस के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में वह शामिल हुए थे। आरोप है रणबीर समेत कई सेलेब्स को शादी समारोह में परफॉर्म करने के लिए हवाला से पैसे दिए गए थे।

ED Summons to Ranbir Kapoor: रणबीर पर ऐप के प्रमोशन का भी आरोप है। ईडी का कहना है कि रणबीर को बड़ी रकम कैश में मिली थी। ईडी ऑनलाइन गेम के विज्ञापन के माध्यम से फंडिंग की भी जांच करेगी। पहले ऐसी खबर थी कि ईडी मामले में टाइगर श्रॉफ, नुसरत भरूचा, सुखविंदर सिंह, नेहा कक्कड़ और सनी लियोनी समेत 17 सेलेब्स से पूछताछ कर सकती है। इस लिस्ट में रणबीर भी जुड़ गए हैं।

शादी में 200 करोड़ हुए थे खर्च
ED Summons to Ranbir Kapoor: एक रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड एक्टरों और गायकों ने फरवरी में महादेव बुक एप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी समारोह में शामिल हुए थे। दुबई में हुई शादी में सौरभ ने 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। मामले में टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, नुसरत भरुचा, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अबराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह समेत कई सितारों से पूछताछ हो सकती है।

हवाला के जरिए पहुंचाए पैसे
ED Summons to Ranbir Kapoor: मुंबई की इवेंट कंपनी R1 इवेंट ने दुबई के आलीशान होटल में हुई शादी को ऑर्गेनाइज किया था। मुंबई में कंपनी के ऑफिस में ईडी ने छापेमारी की है। कंपनी को सौरभ चंद्राकर ने अवैध तरीके से हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए पहुंचाए, 42 करोड़ रुपए में तो सिर्फ होटल की बुकिंग हुई थी।

अन्य खबरे

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट