Mradhubhashi
Search
Close this search box.

LPG Cylinder: बड़ी राहत, अब सिर्फ 600 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, अब इतने रुपए मिलेगी सब्सिडी

LPG Cylinder

LPG Gas Cylinder at 600 Rupees: त्योहारी सीजन में आम लोगों को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है। एलपीजी गैस सिलेंडर अब सिर्फ 600 रुपए में मिलेगा। केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के करोड़ों लाभार्थियों को राहत दी है। सरकार ने सिलेंडर की सब्सिडी में इजाफा कर 200 रुपए की जगह 300 रुपए किया है। मतलब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब सिर्फ 600 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। 37 दिनों में सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में दूसरी कटौती की है। इसका फायदा 10 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा। इससे पहले 29 अगस्त को सरकार ने 200 रुपए गैस सिलेंडर के दाम कम किए थे

LPG Gas Cylinder at 600 Rupees: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए प्रति सिलेंडर कर दी है। इससे पहले सरकार ने 29 अगस्त को गैस सिलेंडर पर 200 रुपए दाम किए थे। तब उज्ज्वला योजना की 200 रुपए की सब्सिडी और 200 रुपए की कटौती के साथ 400 रुपए की राहत दी गई थी। अब सरकार ने सब्सिडी को 200 रुपए से 300 रुपए तक किया है। इसके बाद 700 रुपए का मिलने वाला गैस सिलेंडर 600 रुपए हो गया है।

सरकार ने सितंबर में दी थी ये मंजूरी
LPG Gas Cylinder at 600 Rupees : सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को अतिरिक्त 75 लाख एलपीजी कनेक्शन देने की मंजूरी दी थी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था अगले तीन वर्षों के दौरान दिए जाने वाले अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन पर 1650 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा। उज्ज्वला 2.0 के मौजूदा तौर-तरीकों के अनुसार लाभार्थियों को पहली रिफिल और स्टोव दिया जाएगा।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट