Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Varanasi Road Accident: वाराणसी में सड़क हादसे में पूरे परिवार की मौत, 3 साल के इस बच्चे को काल छू नहीं सका

Varanasi Road Accident

Varanasi-Jaunpur Highway Road Accident: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज तड़के भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। हादसा वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर फूलपुर के करखियांव में हुआ। हाईवे पर ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने की टक्कर हई। इस भीषण हादसे में सिर्फ 3 साल का एक बच्चा बचा, जबकि कार में सवार अन्य 8 लोगों ने दम तोड़ दिया। सभी पीलीभीत के थे
पुलिस का कहना है कि पीलीभीत का एक परिवार दर्शन करने वाराणसी पहुंचा था। ये लोग दर्शन करने के बाद जौनपुर लौट रहे थे, तभी वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर कार ट्रक से जा भिड़ी।

Varanasi Road Accident: हादसे के बाद लोग मदद को पहुंचे। उन्होंने कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने में बहुत मदद की। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। कार सवार आठों लोग ने मौके पर दम तोड़ दिया था। मृतकों की पहचान पीलीभीत के थाना माधोटांडा स्थित रुद्रपुर निवासी विपिन यादव, इनकी मां गंगा यादव, रुद्रपुर के महेंद्र वर्मा और इनकी पत्नी चंद्रकली, माधोटांडा के धरमगदपुर निवासी राजेंद्र यादव के रूप में हुई है।

कार को काटकर शव निकाले गए
Varanasi Road Accident: दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। शवों को निकालने के लिए कार का दरवाजा तोड़ना पड़ा। कार में आगे और बीच में बैठे लोगों के शव कार के पार्ट्स काटकर निकालना पड़ा। लोहे के रॉड से कार का दरवाजा तोड़ना पड़ा। घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को दिए निर्देश
Varanasi Road Accident: सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर संवेदनाएं व्यक्त की गईं। योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के अच्छे इलाज के लिए कहा है। उन्होंने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द स्वास्थ होने की कामना की।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट